Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

करमपुर में शैलेंद्र सिंह की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के करमपुर निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री शैलेंद्र सिंह शैलू के आवास पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तय प्रोटोकॉल के तहत पहुंचे और वहां पर उनकी दिवंगत माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और इसके बाद परिवार को ढाढस बंधाया। इसके पश्चात वहां मौजूद जिले भर से जुटे उनके समर्थकों आदि से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। तय प्रोटोकॉल से भी करीब आधे घंटे पूर्व ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उनके आवास पर पहुंच गए। उनका काफिला पहुंचने के बाद उनका फूल देकर सभी ने स्वागत किया। इसके बाद वो अंदर पहुंचे और वहां श्री सिंह की माता गिरजा देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। वहां से वो पूरे परिसर में भ्रमण करके सभी लोगों से मिलते रहे और उनका हाल पूछते रहे। इस दौरान एलजी के साथ फोटो लेने वालों की भीड़ जुटी हुई थी। गांव के लोग भी उनसे मिलने के लिए जुटे हुए थे। सभी से मिलने के बाद एलजी श्री सिंह के घर में गए और परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वहां भोजन किया और फिर बाहर आए। वापिस जाने के दौरान वहां मौजूद यूपी पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सलामी लेकर वो वापिस रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजय मिश्र, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, शालिनी यादव, ओमकार मिश्र, सच्चिदानंद सिंह, आरएसएस के संजीव पांडेय, दिग्विजय सिंह, भानुप्रताप सिंह, आशु दुबे, श्याम कुंवर मौर्य, अखिलेश मौर्य, अमित सिंह, पवन सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments