Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

अमेठी में हटाए गए रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन वाले पोस्टर

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी में बुधवार सुबह ही जगह-जगह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे।पोस्टर में राॅबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई थी।इन पोस्टरों में लिखा गया था कि अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार।पोस्टर के नीचे निवेदक के तौर पर अमेठी की जनता लिखा हुआ है।ये पोस्टर किसने लगवाए इसकी कोई जानकारी नहीं है।अब रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन वाले सभी पोस्टरों को हटा दिया गया है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि ये पोस्टर पुलिस प्रशासन ने हटवाए हैं।खास बात यह है कि ये पोस्टर उस समय लगवाए गए हैं जब अमेठी लोकसभा को लेकर सियासी के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।कोई इस बार राहुल गांधी के फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है तो कोई यहां से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनावी सफर की शुरुआत की बात कर रहा है,लेकिन इन तमाम तरह की अटकलों के बीच कांग्रेस ने अभी तक अमेठी में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।बता दें कि कांग्रेस द्वारा अमेठी से कोई प्रत्याशी घोषित ना किए जाने पर अमेठी की मौजूदा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया था कि राहुल गांधी ने 15 वर्ष सांसद रहकर जितना काम करवाया था, उससे ज़्यादा वह सिर्फ़ पांच वर्ष में करवा चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments