Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

पिछले 5 वर्षों से प्रतिदिन लगभग 600 लोगो को खिलाया जा रहा है दालभात

प्रयागराज लेटे हुए बड़े हनुमानजी मन्दिर के पास भैया जी का दालभात परिवार द्वारा लगभग 2000 लोगो को प्रसाद भोजन का निशुल्क वितरण किया गया।
 बताते चले कि सामाजिक सेवा संस्था भईया जी का दालभात परिवार द्वारा विगत साढ़े पांच वर्षों से असहाय, दिव्यांग एवं भूख से पीड़ित  लगभग 600 लोगो को दालभात का  निशुल्क वितरण किया जा रहा है। आज से लगभग साढ़े पांच वर्ष पूर्व 23 नवम्बर 2018 को इस संस्था के 10 संस्थापक सदस्यों द्वारा लोगो को निशुल्क दालभात खिलाने का कार्य शुरू किया गया था जो आज वृहद स्वरूप ले चुका है। संस्था के संस्थापक सदस्य अतुल मिश्रा व सन्तोष मिश्रा से इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि पवित्र  संगम किनारे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।शाम होते ही वितरण स्थल पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।यहा जाति,धर्म, गरीब अमीर का कोई भेदभाव नही किया जाता। यह पूछे जाने पर कि इतने लोगो के भोजन की व्यवस्था कैसे करते है तो उन्होंने बताया सब कुछ जन सहयोग  से होता है।खाना बनाने वाले को आन पेमेंट रखा गया है।बाकी लोग खुशी खुशी आकर स्वयं सेवा करते है।
आज स्थित यह है कि  किसी के यहां किसी का जन्म दिन हो, मैरिज एनिवर्सरी हो, किसी की पुण्य तिथि हो लोग  यहॉ आकर सामान देते है जिसे हमारे हलवाई भोजन तैयार कर देते है आप चाहे तो स्वयं अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरण कर सकते है।आज  की कार्यवाही श्री अतुल मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, परिहार जी, रवि मिश्रा, गुरु प्रसाद ,मीना निषाद, कृष्ण पाल जी रामपुर, धर्मेंद्र कुमार,अरविंद कुमार पवन कुमार तथा गेंदा लाल व विनोद कुमार ऊपस्थिति रहे।आज का  भोजन प्रसाद  भईया जी का दालभात परिवार व  श्री  कृष्ण पाल जी (मिलक) जनपद रामपुर द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments