लखीमपुर नगर के गुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता एवं मिशन बालिका शिक्षा छात्रवृत्ति मेधावी छात्रा अलंकरण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक सेवक सिंह अजमानी की प्रेरक अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ,विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत के महासचिव डॉक्टर प्रदीप गुप्ता एवं मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित रहे।मतदाता जागरूकता विषय पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शत प्रतिशत विवेक युक्त मतदान ही स्वस्थ जागरूक लोकतंत्र की पहचान है इसलिए आप सभी छात्राएं जागरूक होकर अपने सभी रिश्तेदारों और मतदान आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं से अनुरोध करें कि अपने-अपने मत की कीमत पहचाने और वोट डालने अवश्य जाएं ।मतदान मात्र हमारा अधिकार नहीं अपितु हमारा पवित्रम राष्ट्रीय कर्तव्य एवं समाज धर्म भी है ।डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता प्रांतीय महासचिव , भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत ने उपस्तिथि टीचर्स एवं छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने का अनुरोध किया ।
पहले मतदान
फिर जलपान
डॉक्टर मीनाक्षी तिवारी ने बताया कि अपने अमूल्य मत की कीमत पहचाने इसे छीनने, बिकने,लूटने से बचाए। मुख्य सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित ने छात्राओं से अपनी प्रतिभा को निरंतर प्रेरणा का मार्ग देने , समस्त योग्यताओं को समर्पण का सशक्त संबल प्रदान करने की बात कही। शिक्षा को राष्ट्र जीवन की मूल धारा से जोड़ने की बात करते उन्होंने छात्राओं को समझाया कि हमें व्यक्तिगत जीवन के स्वार्थ, झूठी महत्वाकांक्षाओं एवं अहंकार से मुक्त संपूर्ण समाज की वेदना से एकाकार होना चाहिए ।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में विद्यालय प्रबंधक सेवक सिंह अजमानी ने छात्राओं से केवल शिक्षित ही न होने अपितु संस्कार युक्त होने की बात कही। मिशन बालिका शिक्षा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के अंतर्गत हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की विद्यालय रतन छात्राओं छात्रों को पुरस्कृत किया गया हाई स्कूल की आयुषी प्रजापति, मेहा मिश्रा , अनन्या, एवं वर्तिका वर्मा को ₹1100 ,1100 का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा अनामिका वर्मा ,मोनिका वर्मा, काजल, जया दीक्षित आदि को ₹501, 501 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी के साथ बहुत सी अन्य छात्राओं को तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य कर्मजीत कौर, संजू वर्मा, दीप्ति तिवारी , शुभ्रा मिश्रा, राहुल मिश्रा श्याम बाबू, प्रियंका पांडे ,प्रियांशी श्रीवास्तव अमित कश्यप एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का भावपूर्ण समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments