प्रयागराज माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जहा परिजन सरकार और जेल प्रशासन पर तमाम आरोप लगा रहे हैं।वहीं बलिया शहर से सटे मुबारकपुर और परसिया गांव में खुशी का माहौल है।सिपाही निर्भय उपाध्याय को मारने वाला माफिया मुख्तार अंसारी सुपुर्दे खाक हो गया हैं।हम बात कर रहे हैं कृष्णानंद राय के बॉडीगार्ड निर्भय उपाध्याय की निर्भय की पत्नी अनीता उपाध्याय ने कहा कि आज मुझे न्याय मिला है. वही उनके द्वारा बताया गया की 2006 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में क्रिकेट उद्घाटन मैच के दौरान कृष्णानंद राय के साथ गए निर्भय जो कृष्णानंद के बॉडीगार्ड थे।इस कार्यक्रम में हमला हुआ था मुख्तार अंसारी ने गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी।आंखों में आंसू लिए अपने दर्द को बताते हुए कहा की यह तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था मुझे न्याय तब मिलेगा जब मुख्तार का पूरा साम्राज्य खत्म हो जाएगा।भगवान ने देर किया लेकिन बहुत अच्छा किया।हम आप को बताते चले की गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के बसनिया चट्टी पर भाजपा विधायक के काफिले पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस बदमाशों ने 400 से भी ज्यादा राउंड गोलियां चला दी थी।
जिसमें विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की मौत हो गई थी वहीं कृष्णानंद राय की सुरक्षा में तैनात निर्भय उपाध्याय निवासी हल्दी थाना क्षेत्र की भी मौत हो गई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments