Breaking

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

कौशांबी क्राइम / सूने घर के दरवाजे की कुंडी काट कर नगदी जेवर समेत लाखों कर दिया पार

कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने सूने घर के दरवाजे की कुंडी काट कर चोरों ने नगदी जेवर समेत लाखों रुपये का समान पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में घर पहुंचे। घर में बिखरा सामान देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के झूंसी थाना अंतर्गत मनकापुर मजरा अंदावा निवासी अरुण कुमार साहू की ससुराल चरवा के शेखपुर रसूलपुर गांव में है। वह अपनी पत्नी गुड़िया साहू के साथ ससुराल में ही रहकर किसानी करते है। अरुण ने बताया कि गुरुवार को घर में ताला बंद कर मनकापुर में एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे। रात में चोर घर के दरवाजे की कुंडी काट कर कमरे में घुस गए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा दो हजार रुपया नकद, सोने की जंजीर, अंगूठी, आधा किलो चांदी के जेवरात, बर्तन, सिलाई मशीन, कपड़ा समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। सुबह उठने पर पड़ोसियों ने घर के दरवाजे की कुंडी कटी देखी तो उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से घटना की जानकारी अरुण को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में घर पहुंचे। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

आरओ एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में अमित सिंह गिरफ्तार 40 अभ्यर्थियों से 15 15 लाख रुपए में हुआ था सौदा तय

कौशाम्बी पुलिस और यूपी एसटीएफ और को बड़ी सफलता मिली है आरओ एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ और कौशाम्बी पुलिस की टीम ने अमित सिह को गिरफ्तार किया है,अमित सिह ने नकल कराने के लिए 40 अभ्यर्थियों की व्यवस्था की थी, प्रति अभ्यर्थी 15 लाख रुपए का रेट तय हुआ था,वही अभ्यर्थियों से 2- 2 लाख रुपए एडवांस भी लिया गया था।पकड़ा गया युवक अमित सिंह पूर्व में सीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में कंकरखेड़ा मेरठ से जेल भी जा चुका है,और यह मूल रूप से गोंडा जिले का रहने वाला है और पिछले कई सालों से लखनऊ में रहता है,परीक्षा के पेपर लीक मामले में गैंग के अन्य सदस्य जेल भेजे जा चुके है,लिखा-पढ़ी कर मंझनपुर थाना पुलिस ने अमित सिंह को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments