कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के मतदाताओं को 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में दीवारों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग यथा-“सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। भारत देश महान है, करते सब मतदान हैं। प्रजातन्त्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं। आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें। हम अपना कर्तब्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे।” आदि के माध्यम से भी जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं।स्वीप के अन्तर्गत तिलक इंटर कॉलेज कनैली, प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय चक गुरैनी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय गौरातफारिक की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभारी एमसीएमसी, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी व्यवस्था, स्टेशनरी एवं बूथों पर दिव्यांग शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग शौचालय, पेयजल एवं रैम्प आदि आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को मतदान केन्द्रों के सभी शौचालयों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किया जाय, विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाय। उन्होंने वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि समय से आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था एवं स्टेशनरी व्यवस्था से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सभी कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दियें इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments