Breaking

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

रामनवमी पर राम मंदिर को 24 घंटे खोलने के पक्ष में नहीं ट्रस्ट

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम भक्तों से कहा है कि रामनवमी पर अयोध्या आने पर परेशानी बढ़ सकती है. लिहाजा वह टीवी और मोबाइल पर अयोध्या का रामनवमी कार्यक्रम देखें. रामनवमी महोत्सव के समय लगभग 20 घंटे तक भक्तों को रामलला के दर्शन हो सकेंगे.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह श्रीराम के जन्म पर भी राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अपील की है कि अपने-अपने स्थान पर मंदिरों में भक्त रामनवमी मनाए और अयोध्या आने से परहेज करें. साथ ही रामनवमी पर दर्शन अवधि बढ़ाने को लेकर  सहमति बन गई है. अब 20 घंटे राम भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन हो सकेंगे.
दर्शन अवधि की तरह दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारों को भी बढ़ाया गया है. 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक सुलभ दर्शन और आरती के सारे पास निरस्त कर दिए गए है. राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम भक्तों से कहा है कि रामनवमी पर अयोध्या आने पर परेशानी बढ़ सकती है. लिहाजा वह टीवी और मोबाइल पर रामनवमी कार्यक्रम देखें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments