Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

भाई की साली से चल रहा था अफेयर फिर हो गई युवक की हत्या

 बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे भाई की ससुराल आए दिल्ली निवासी युवक की प्रेम संबंधों के चलते हत्या कर दी गई। उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया। युवक का शव बेड के नीचे जमीन पर अर्द्धनग्न हालत में मिला। ग्रामीणों के अनुसार उसका अपने चचेरे भाई की साली से प्रेम संबंध था। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने युवक की प्रेमिका को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी डालचंद्र उर्फ डल्लू पुत्र बदन सिंह दिल्ली के थाना हर्ष बिहार क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। उनके चचेरे भाई अजय की शादी थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव किसरुआ निवासी एक व्यक्ति की बेटी से हुई थी। जिसके चलते डालचंद्र गांव किसरुआ अपने चचेरे भाई की ससुराल आते जाते रहते थे। पुलिस के अनुसार डालचंद्र का अपने चचेरे भाई की साली से प्रेम प्रसंग हो गया था। तकरीबन एक साल पहले वह युवती को अपने साथ ले गया था। परिवारों में समझौता होने के कुछ दिनों के बाद वह युवती को वापस किसरुआ में छोड़ गया। जिसके बाद वह गांव किसरुआ में आता रहता था।डालचंद्र सोमवार सुबह तड़के वह गांव किसरुआ आए थे। ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घूमते देखा। दोपहर लगभग एक बजे डालचंद्र का शव युवती के चाचा के घर में मिला। युवती के चाचा का बेटा राहुल दिल्ली रहता है। जिसकी पत्नी मायके से लौटकर आई। घर जाकर कमरे में देखा तो डालचंद्र का अर्द्धनग्न शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उनके सिर से खून निकल रहा था। महिला चिल्लाईं तो ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। सीओ उझानी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। ग्रामीणों में चर्चा है कि डालचंद्र अक्सर गांव आते थे जो युवती के परिजनों को पसंद नहीं था। जिसके चलते उन्होंने डालचंद्र को घर से भेज दिया था। डालचंद्र प्रेमिका के चाचा के घर चले गए थे। जहां मारपीट और धारदार हथियार से प्रहार करके डालचंद्र की हत्या कर दी। पुलिस ने उनकी प्रेमिका रही युवती को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से युवती का पूरा परिवार गांव से चला गया है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments