प्रयागराज।प्रतिभा,लगन और एकाग्रता के मिश्रण का नाम है शिफा फातिमा।जिसने जु - जित्सू राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में एकबार फिर अपनी गज़ब की प्रतिभा का परिचय देते हुए तमाम राज्यों की प्रतियोगियों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित चौक स्टेडियम में खेली गई पांच दिवसीय जु - जित्सू राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रयागराज की शिफा फातिमा ने इस बार राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है।जन्म जात प्रतिभा के बारे में कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं,ये कहावत शिफा पर सौ फीसदी लागू होती है।हांलांकि उन्होंने अभी उम्र के नौ बसंत ही देखें हैं जिसके चलते वह जूनियर स्तर पर ही अपना कौशल दिखा रही हैं।लेकिन वह जब भी कोर्ट पर उतरती हैं,एक अलग अंदाज में दिखती हैं।चपलता, फुर्ती और रियल टाइम रिएक्शन से वह सामने वाले खिलाड़ी पर तुरंत हावी हो जाती हैं।उनकी अब तक की सफलता के आंकड़े बताते हैं कि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम जरूर लहरायेंगी।शिफा फात्मा ने अब तक कराटे प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण एवम 1 कांस्य पदक जीता है। ये पदक मेजर ध्यान चंद्र खेल प्रतियोगिता जिला स्तरीय (प्रयाग राज) स्वर्ण एवं जू जित्सु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (रायबरेली) मे स्वर्ण राष्ट्रीय स्तरीय जू जित्सु राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता (लखनऊ) स्वर्ण पदक एवं यूनाइटेड शोतोकोन राष्ट्रीय स्तरीय पतियोगिता (मसूरी) में भी भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था।इतनी छोटी सी आयु में शिफा फात्मा ने खेल जगत मे एक क्रांति लाने का काम किया है देश की तमाम बालिकाओं के लिए ये एक मार्ग दर्शक है इनसे प्रेरणा लेकर तमाम बालिकाएं खेल जगत मे देश और दुनिया मे भारत का मान बढ़ाने का काम करेंगी। प्रयागराज में जित्सु के लिए बहुत अधिक सुविधाएं नहीं हैं फिर भी शिफा फात्मा अपने खेल को लेकर सदैव संजीदा रहती है।शिफा फात्मा ने कहा कि हमारी ये उपलब्धि हमारे गुरु की कड़ी मेहनत एवं माता पिता का सहयोग एवं समस्त प्रयाग राज वासियों के आशीर्वाद का नतीजा हैं। लखनऊ में प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उतर प्रदेश जु-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज रायचंद्र ने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक इस राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता में अलग-अलग 22 राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।शिफा की सफलता पर उनके परिजनों के साथ साथी खिलाड़ियों, उनके कोच, पत्रकारों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।यह जानकारी जू जितसू एसोसिएशन प्रयाग राज के सचिव मोहम्मद आमिर खान ने दी।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज की शिफा का जु - जित्सू राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन,सोने का तमगा जीता
प्रयागराज की शिफा का जु - जित्सू राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन,सोने का तमगा जीता
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments