Breaking

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

लखीमपुर / कलम-दवात मूर्ति पर प्रचार पोस्टर देखकर भड़के चित्रगुप्त भक्त

लखीमपुर। लखीमपुर के शहपुरा कोठी स्थित श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर के निकट कलम - दवात चौराहे का प्रतीक रूपी कलम - दवात की सुंदर व मनोहारी मूर्ति पर शहर के व्यवसायिक व सियासी पोस्टर्स को देखकर आक्रोशित चित्रगुप्त भक्तों ने इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई की चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे ने कहा कि शहर की सुदरता बढ़ाते कलम दवात चौराहे पर लगी मनोहारी कलम दवात की मूर्ति व इसके प्रांगण में व्यवसायी व सियासी दल अपने प्रचार प्रसार के लिए इसकी सुंदरता पर ग्रहण लगाने का काम  कर रहे हैं। श्री खरे ने कहा कि शीघ्र ही इनके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजी जाएगी। इससे पूर्व चित्रगुप्त भक्त देव नंदन श्रीवास्तव ने पोस्टर पर अंकित ट्यूटर को कॉल किया तो कोई जवाब नही आया। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के अध्यक्ष डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अपने प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर लगाकर धरोहरों की सुंदरता बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा।

● लखीमपुर चित्रगुप्त मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव

लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजिस्टर्ड ) लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में चैत्र पूर्णिमा की पुण्य तिथि पर श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर लखीमपुर में श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
भगवान चित्रगुप्त एवं भगवान हनुमान की स्तुति के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में भगवान हनुमान, भगवान चित्रगुप्त सहित मन्दिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की पूजा, अर्चना की गई। भगवान चित्रगुप्त, देवी दुर्गा एवं भगवान हनुमान की आरती के उपरांत चित्रगुप्त मन्दिर में एकत्र भक्तों ने देवी देवताओं की स्तुति करते हुए सम्पूर्ण मानव जगत के कल्याण की कामना भी की। आयोजन का समापन मन्दिर के आस-पास मीठा शर्बत एवं प्रसाद वितरण कर किया गया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक राजीव रत्न खरे ( अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संस्था महामंत्री अनूप कुमार सिंह, संस्था कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र, संस्था संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, संरक्षक राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना 'मुकेश', आर के सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, स्पर्श सिन्हा, नीरज श्रीवास्तव, देव नंदन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, मन्दिर प्रांगण के डॉक्टर श्रीवास्तव, डॉक्टर अंजित श्रीवास्तव सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments