Breaking

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

मातृशक्तियों द्वारा दिव्य शंखनाद और नव संवत्सर का प्रारंभ

प्रयागराज। सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा द्वारा भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के स्वागत समारोह का आयोजन सारस्वत गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन विधायक हर्षवर्धन बाजपेई , अध्यक्ष नीरज जयसवाल, महामंत्री स्वाती निरखी,पार्षद पंकज जयसवाल, पवन जी श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह (आशू), अनिल गुप्ता उपाध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । पार्षद पंकज जयसवाल ने नव संवत्सर के विषय पर प्रकाश डाला । सनातन परंपरा के अनुसार सभी गणमान्य अतिथियों का भगवा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन तान्या निरखी ने किया l सर्वप्रथम स्वाती निरखी के नेतृत्व में 11 मातृशक्तियों ने दिव्य शंखनाद द्वारा हिन्दू नव वर्ष का प्रारम्भ किया । प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया तत्पश्चात नवरात्रि की पूर्व संध्या पर महिषासुर वध का नाट्य मंचन करके देवी स्वरूप ने सभी को आशीर्वाद दिया l रंगारंग कार्यक्रम में कनकधारा ग्लोबल ग्रीन्स के अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी द्वारा गायक मनोज गुप्ता , हरे राम द्विवेदी एवं संदीप द्विवेदी को सम्मनित किया गया । कार्यक्रम में डॉ केपी जायसवाल महामंत्री सुनील जायसवाल कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल रघुनाथ द्विवेदी जी गोपाल बाबू जयसवाल , अनुराग जयसवाल अन्य विशेष गणमान्यजनों ने खुशियां मनाई भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अनूप चंद्र जैन अरुण जायसवाल जी निशा जयसवाल जी अजीत श्रीवास्तव जी रविंद्र साहू राकेश मित्तल आदि लोगों ने हिंदू नव वर्ष की खुशियां मनाई रंगारंग कार्यक्रम में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल ने सभी को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments