लखीमपुर खीरी। भर्ती मरीज और उसके तीमारदार को जिला पुरुष अस्पताल में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए मंगलवार को सीएमएस डॉ आरके कोली द्वारा भोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं भोजन खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा। इसी के साथ उनके द्वारा पैथोलॉजी और इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। जिला पुरुष चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को और उनके तीमारदारों को शासन के निर्देशों के क्रम में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह भोजन गुणवत्ता पूर्ण लाभार्थी तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण करने के लिए सीएमएस डॉ आरके कोली मंगलवार को औचक निरीक्षण पर भोजनालय पहुंच गए। जहां उन्होंने न सिर्फ भोजनालय की साफ सफाई व्यवस्था व भोजन को बनाए जाने की प्रक्रिया देखी। इसी के साथ उन्होंने बनाए गए भोजन का स्वयं स्वाद भी लिया। दाल पतली होने पर उन्होंने रसोईया से इसका कारण पूछा तो बताया गया कि कुछ मरीजों को बहुत पतली दाल खाने के निर्देश डॉक्टर द्वारा दिए जाते हैं उन्हें छोड़ कर बाकी मरीज को नीचे से गाड़ी दाल निकाल कर दी जाती है। सब्जी की गुणवत्ता भी संतोषजनक मिली। किचन में साफ सफाई भी मिली। इसके बाद में वह पैथोलॉजी पहुंचे जहां भी साफ सफाई व्यवस्था ठीक मिली, मरीजों की जांच हो रही थी और इसके बाद वह इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां पर भीड़ अधिक होने को लेकर उन्होंने स्टाफ को और गार्ड को मरीज से मिलने के निर्धारित समय के टाइम टेबल का पालन करने के निर्देश दिए।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
लखीमपुर खीरी / सीएमएस में चखा मरीज और तीमारदारों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments