Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर सीएमओ-सीएमएस ने दिए आवश्यक निर्देश

लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा द्वारा मंगलवार को सुबह जिला महिला चिकित्सालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी पर्चों को ऑनलाइन करने और टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के साथ आशाओं को अपनी वेशभूषा में आने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके द्वारा आयुष्मान कक्ष, लेबर रूम, आयुष्मान वार्ड, सर्जिकल वार्ड व पैथोलॉजी, एसएनसीयू कक्ष सहित पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया गया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि उन्होंने सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ ज्योति मेहरोत्रा के साथ मंगलवार दोपहर 11 बजे चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान ओपीडी में 92 पर्चे बने थे, जिनमें से 60 पर्चे ऑनलाइन बनाए गए थे, इसे शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। वहीं टीकाकरण कक्ष में तीन एएनएम द्वारा एक साथ टीकाकरण किया जा रहा था उन्होंने पाया कि दोपहर 2 बजे के पश्चात जीरो डोज टीकाकरण नहीं होता है। इसे लेकर उन्होंने सुबह 8:00 बजे से 2 बजे तक टीकाकरण करने के उपरांत दोपहर 2 बजे से शाम 8:00 बजे तक जीरो डोज का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। रात्रि को जन्म होने वाले बच्चों का टीकाकरण प्रातः काल दूसरे दिन करने का निर्देश दिया। वार्ड में निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि आशाओं द्वारा अपनी निर्धारित वेशभूषा में चिकित्सालय नहीं आया जा रहा है। इसे लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आदेश लगवाने के साथ ही अपनी वेशभूषा में और पहचान पत्र के साथ आने के निर्देश दिए। लैब में निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि संख्या अधिक होने के कारण एक अन्य एलटी की आवश्यकता है, इसकी व्यवस्था के लिए कहा। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप से रजिस्ट्रेशन काउंटर, औषधि वितरण कक्ष, डॉक्टर ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, आयुष्मान कक्ष, लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, आयुष्मान वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पैथोलॉजी, सीएनसीयू वार्ड, साथिया क्लिनिक, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रूम, रिकॉर्ड रूम, एचआईवी लैब और एचआईवी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह, डीएमएचसी लल्ला सिंह, कनिष्ठ सहायक व हेल्प डेस्क मैनेजर सुष्मिता वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments