Breaking

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

एक ही बाइक पर सवार 4 लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला.. सगे भाई और 2 बहनो की जान गई!

एक ही बाइक पर सवार 4 लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला.. सगे भाई और 2 बहनो की जान गई! एक की हालत गंभीर 

ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 क्षेत्र में परी चौक पर विवाह समारोह से दावत खाकर लौट रहे सगे भाई बहनो पर मौत का झपट्टा लगा।शुक्रवार की तड़के करीब तीन बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। इसमें बाइक चला रहे सुरेंद्र सिंह (28) और उनकी दो बहनों शैली (26) व अंशू (14) की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार सिम्मी घायल हो गई। अब परिवार मे केवल एक बेटा बचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments