Breaking

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर में हुआ मातृ भारती का गठन


● संरक्षिका बनी ममता अग्रवाल, अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगी प्रीति दीक्षित

लखीमपुर।  आज शनिवार को विद्या भारती योजनानुसार मातृ भारती के गठन का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें माताओं को विद्यालय विकास हेतु विभिन्न दायित्व दिये गये तथा बालिका शिक्षा एवं विकास के सन्दर्भ में उनके सुझाव लिये गये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई  ने बालिका शिक्षा की अवधारणा तथा वर्तमान सांस्कृतिक संक्रमण के दौर में इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया। विद्यालय मातृ भारती संगठन की संरक्षिका के रूप में विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य ममता अग्रवाल को दायित्व दिया गया। अध्यक्षा के रूप में प्रीति दीक्षित, उपाध्यक्षा के पद पर अर्चना, मंत्री के पद पर शान्या, सहमंत्री के पद पर मीरा देवी, संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन के पद पर सुनीता वर्मा, समाज एवं परिवार प्रबोधन के पद पर बबली देवी, आहार एवं आरोग्य विभाग के पद पर नूतन, लोकशिक्षा विभाग से लक्ष्मी देवी, स्वच्छता एवं पर्यावरण विभाग से आरती सोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमारी का चयन किया गया। मातृ भारती के सभी नवचयनित पदाधिकरियों ने शपथ ग्रहण कर विद्यालय एवं बालिका विकास में सक्रिय सहयोग का वचन दिया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोहर संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश कुमार, जिला प्रचारक, विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार सिंह, विभाग सम्पर्क प्रमुख, विशिष्ट अतिथि सीमा साहनी, महिला समन्वयक ने सभी माताओं को उनके सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया और साथ ही साथ आने वाले लोकसभा चुनाव के लिये जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रश्मि बाजपेई, प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बाजपेई ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments