लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक युवक ने लिव इन में रहकर महिला के साथ घिनौनी हरकत की है। पीजीआई कोतवाली में महिला ने लिव इन पार्टनर के खिलाफ प्रताड़ित करते हुए शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी के साथ उसके परिवार वालों ने भी महिला को पीट कर घर से भागा दिया था। बाराबंकी निवासी महिला का पहले पति से अलगाव हो गया था। जिसके बाद महिला की मुलाकात पीजीआई हैवतमऊ मवैया निवासी अमित से हुई। जिसने महिला के साथ शादी करने की बात कही थी। अमित के बुलाने पर ही महिला दो बच्चों के साथ अर्जुनगंज में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उनके साथ ही अमित भी लिवइन में रहने लगा था। काफी दिनों तक शारीरिक शोषण करने के बाद आरोपी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। गर्भवती होने पर महिला ने शादी करने का दबाव बनाया। जिस पर आरोपी अमित ने परिवार वालों के साथ मिल कर महिला को पीटा और फिर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
शनिवार, 13 अप्रैल 2024
Home
/
जनपद
/
युवक ने लिव इन में रहकर महिला के साथ की घिनौनी हरकत, परिवार वालों ने पीटकर घर से भगाया
युवक ने लिव इन में रहकर महिला के साथ की घिनौनी हरकत, परिवार वालों ने पीटकर घर से भगाया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments