● मोहब्बत का ऐसा सिला 3 बच्चों की मां को चढ़ा 'इश्क का बुखार प्रेमी को साथ रखने की बात पर पति से नाराज, खंभे पर चढ़ करने लगी तांडव
गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चो की माँ को प्यार का खुमार चढ़ा है और प्यार का खुमार भी इस कदर चढ़ा कि महिला ने अपने ही पति से अपने प्रेमी को भी उसी घर में रखने को कहा जहां पर वह अपने पति और 3 बच्चों संग रह रही थी जिसके बाद पति ने इंकार कर दिया जिस्से नाराज होकर पत्नी बिजली के पोल पर चढ़ गई !!
आपको बतां दे पिपराईच क्षेत्र के कबाड़ी रोड का ये मामला है, जहां 3 बच्चों की माँ को पति के होते हुए एक युवक से प्रेम हो गया और अपने पति से प्रेमी को उसी घर में रखने की जिद करने लगी, पति के इनकार करने पर नाराज पत्नी बिजली के पोल पर चढ़ गई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।
महिला की बिजली के पोल पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में महिला को समझाकर खंभ से नीचे उतारा , फिलहाल महिला सुरक्षित है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments