● शाम की बड़ी खबरें...................
➡लखनऊ -25 हजार का इनामी लुटेरा अंकुल गिरफ्तार, महिंगवा पुलिस और उत्तरी क्राइम टीम को सफलता, आरोपी पर लूट-चोरी के 9 से अधिक मुकदमे है दर्ज, लखनऊ समेत बाराबंकी जिले में दर्ज है मुकदमा, पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस किया बरामद
➡लखनऊ- म्यांमार में फंसे युवकों ने भारतीय दूतावास से लगाई गुहार,एक कंपनी के चंगुल में फंसे हैं तीनों दोस्त,तीन इंजीनियर दोस्तों में से 2 ने मदद की गुहार लगाई,अफसरों ने म्यांमार दूतावास के अधिकारियों से बातचीत की ,तीनों को मुक्त करवाकर भारत लाने की कोशिश शुरू हुई,3 युवकों में से सागर चौहान से किसी का संपर्क नहीं हुआ
➡लखनऊ - सपा नेता उदय वीर सिंह का बयान, पीलीभीत से सपा चुनाव अभियान शुरु करेगी-उदयवीर, अखिलेश यादव कल पीलीभीत के दौरे पर- उदयवीर, हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है- उदयवीर, राहुल-अखिलेश जल्द एक मंच साझा करेंगे-उदयवीर, मैनपुरी में बीजेपी की करारी हार होगी- उदयवीर
➡लखनऊ - राजधानी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, करंट लगने से बंदर के बच्चे की हुई मौत , लोगों ने नगर निगम, पुलिस से मांगी मदद ,मदद के लिए नगर निगम, पुलिस बल पहुंची , हज़रतगंज की वज़ीर हसन रोड का मामला
➡फर्रुखाबाद - किसान यूनियन के ब्लॉक सचिव के जहर खाने का मामला , अधिकारियों की प्रताड़ना से आहत होकर खाया था जहर,किसानों ने कार्रवाई न होने से आहत होकर थाना घेरा , यूनियन थाने का घेराव कर थाने के गेट पर धरने पर बैठा ,सीओ अमृतपुर को 2 घंटे में कार्रवाई करने का दिया अल्टीमेटम, 2 घंटे में अगर नहीं हुई एफआईआर तो होगा बड़ा आंदोलन , पीड़ित ब्लॉक सचिव की पत्नी ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र,प्रधान पति, लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र,आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में दिया प्रार्थना पत्र, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर पति ने पिया था जहर, पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं दर्ज कर रही एफआईआर , एफआईआर दर्ज न होने से किसान यूनियन ने थाने को घेरा , थाना राजेपुर परिसर का मामला.
➡बरेली- SC से राहत मिलने के बाद मौलाना का वीडियो वायरल ,अखिलेश यादव पर भड़के मौलाना तौकीर रजा ,RSS के कहने पर चल रहे हैं अखिलेश यादव- रजा ,रामपुर में आजम खान नहीं तो साइकिल होगी पंचर- रजा ,एसटी हसन के टिकट काटने पर भड़के मौलाना तौकीर ,सामाजिक न्याय मोर्चा से तौकीर उतारेंगे उम्मीदवार ,रामपुर में सपा के प्रत्याशी को बताया डमी प्रत्याशी ,2010 के दंगे पर सफाई देते नजर आए मौलाना तौकीर
कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का मामला.
➡मैनपुरी- मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान,इंडिया में महिलाए सुरक्षित नहीं है- डिंपल यादव ,भाजपा को केवल विपक्ष में परिवारवाद दिखता है- डिंपल ,भाजपा को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता है- डिंपल , किसी रणनीति के तहत ही सीट चेंज की जा रही- डिंपल, जिससे ज्यादा से ज्यादा सीटें गठबंधन जीत सके- डिंपल
➡कौशाम्बी - कॉलेज में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन,स्कूली बच्चों से भरवाये जा रहे पार्टी की योजनाओं के पोस्टर ,पोस्टर, संकल्प पत्र लिफाफे में बच्चों से कराया जा रहा पैक ,कक्षा 9 के लिए छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने गए थे पोस्टर भरते फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल , मंझनपुर थाना के दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की है ,वायरल फोटो
➡कानपुर - बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न, बैठक के बाद कई विपक्षी नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता, कांग्रेस के आशीष और झांसी से दीपेंद्र ने सदस्यता ली, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने ज्वाइन कराई बीजेपी
➡गोंडा - आचार संहिता उल्लंघन में बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस ,दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर चलने पर नोटिस ,डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने दिया नोटिस ,एसडीएम ने 3 थानाध्यक्षों से भी मांगा जवाब आचार संहिता उल्लंघन की हर सूचना देना जरूरी, ,बिना नाम घोषणा के तैयारी में जुटे बृजभूषण , कैसरगंज से दावेदारी में बृजभूषण का नाम , लगातार 2 बार कैसरगंज से सांसद से रह चुके बृजभूषण.
➡फ़तेहपुर - थाने के समीप युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या,पुरानी रंजिश में हत्यारोपी ने चाकू मारकर की हत्या ,कस्बे के ही सराय पड़ाव के निवासी हैं दोनों युवक ,घटना के बाद हमलावर हुए मौके से फरार ,सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद ,थरियांव थाने के करीब शब्बीर चिकन मटन शॉप की घटना.
➡कन्नौज - कलश यात्रा के दौरान करंट लगने का मामला, घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री असीम अरुण ,असीम अरुण ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जाना हालचाल ,डॉक्टरों से बात कर मंत्री ने बेहतर इलाज के दिये निर्देश ,नवरात्र के पहले दिन तिर्वा के बरके में हुआ था हादसा, एचटी लाइन में ध्वज टकराने से झुलसे थे 10 श्रद्धालु.
➡रायबरेली- रायबरेली में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग,कई बीघे फसल फसल जलकर हुई राख ,आग की लपटें कई खेतों में लगी आग ,सूचना के कई घंटों बाद पहुंची फायर विभाग टीम ,फायर विभाग की मदद से आग पर पाया गया काबू, लालगंज क्षेत्र के बहाई पुलिस चौकी के पास का मामला.
➡फर्रुखाबाद - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,युवक की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ममापुर का मामला
➡अमेठी- मालगाड़ी के डिब्बे से निकला धुआं , बनारस से लखनऊ कोयला लेकर जा रही थी मालगाड़ी,आरपीएफ पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना ,मालगाड़ी के डिब्बे से निकल रहे धुएं को बुझाए , निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
➡चित्रकूट- चित्रकूट पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया पर्दाफाश,पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 1 आरोपी को किया अरेस्ट ,आरोपी के पास से 6 निर्मित, 3 अर्धनिर्मित तमंचे बरामद , भरतकूप थाना क्षेत्र के डंडिया मजरा पहरा की घटना
➡झांसी - लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल में पिटाई का वीडियो वायरल , एक प्रोफेसर और एक स्टूडेंट मारपीट करते दिखाई दे रहे ,छात्र ने अपने 2 जूनियर छात्रों को बुलाकर बंधक बनाया था , बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लार्ड बुद्धा हॉस्टल का मामला
➡महोबा - 4 बदमाशों ने ट्रक चालक से की लूट, 5 हजार की नगदी और मोबाइल लूटा,तमंचे के बल पर बदमाशों ने लूट की ,बरई थाना के भगवती ग्रेनाइट के पास की घटना
➡अमेठी- रेलवे लाइन पर अंडरपास के न होने से ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों ने गांव में लगाया वोट बहिष्कार का बैनर ,अंडरपास नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर प्रदर्शन , संग्रामपुर, थाना क्षेत्र के तारापुर मजरे गांव सभा का मामला
➡कानपुर- नमाज में बाधा पैदा करना सपा नेता को पड़ा भारी,सपा नेता सम्राट विकास को पुलिस ने हिरासत में लिया,नमाज स्थल पर पोस्टर लगाकर मार्ग अवरूद्ध किया था,पुलिस के साथ भी सम्राट विकास ने की बहसबाजी,सम्राट विकास के खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी मुकदमा
➡बदायूं - युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा,खून में लथपथ बिल्सी थाने पहुंचा पीड़ित, पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई गुहार, पुरानी रंजिश के चलते युवक को दबंगों ने पीटा, पीड़ित ने 4 लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप,घसीट-घसीटकर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप,बिल्सी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोहरा गांव का मामला
➡कानपुर -शॉर्ट सर्किट से कई मकानों में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक मकान आग की चपेट में,लाखों की संपत्ति जलकर खाक,कोई जनहानि नहीं, महाराजपुर के दोमनपुर गांव में लगी भीषण आग,पुलिस और दमकल आग पर काबू पाने में जुटी
➡सोनभद्र- अज्ञात कारणों से गेंहू की खेत में लगी आग, आग से लाखों का हुआ नुकसान,आधा दर्जन किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,ग्रामीणों ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ,दमकल कर्मियों के मौके पर न पहुंचने से लोगों में गुस्सा,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ,पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गुल्लीडांड़ गांव में लगी आग.
➡सुल्तानपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, चुनाव आयोग ने लिया खबर का संज्ञान,सपा प्रत्याशी भीम निषाद को नोटिस जारी ,नोटों की गड्डी थमाने का वीडियो था वायरल , एसडीएम बल्दीराय कर रही मामले की जांच
➡मैनपुरी - नहर में नहाने गए 3 दोस्त डूबे , 2 युवकों की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से निकाले युवक, दन्नाहार क्षेत्र के जोहरी नगर से गुजरी नहर क़ी घटना
➡बुलंदशहर - जयंत चौधरी ने साधा सपा पर निशाना, गुलावठी के गांव भटौना में दिया बयान, ‘फूल को पानी की जरूरत है इसलिए हम फूल के साथ हैं, ‘साइकिल पानी से गीले होने की वजह से फिसल जाएगी’
➡बुलन्दशहर- गौतमबुद्ध नगर के गांव भटौना पहुंचे जयंत चौधरी, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में की जनसभा, जयंत चौधरी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, गति के साथ हमें एनडीए को मजबूत करना है- जयंत, मुझे भी मजबूत करें, 400 पार के नारे को पूरा करें- जयंत,‘संविधान के मूल ढांचे को कोई सरकार नहीं बदल सकती’
➡दिल्ली- कार जैकिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,स्पेशल स्टाफ की टीम में 4 लोगों को पकड़ा ,कुछ दिन पहले कारोबारी की कार लूटी थी ,आरोपी लूट की गाड़ी से ही करते थे वारदातें , लूट की कार और पिस्टल पुलिस ने बरामद की
➡दिल्ली - कार जैकिंग करने वाले गिरोहा का पर्दाफाश , स्पेशल स्टाफ की टीम में 4 लोगों को पकड़ा, कुछ दिन पहले कारोबारी की कार लूटी थी, आरोपी लूट की गाड़ी से ही करते थे वारदातें, लूट की कार और पिस्टल पुलिस ने बरामद की
➡दिल्ली- राजकुमार आनंद के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर, स्पीकर को अभी तक राजकुमार आनंद का इस्तीफा, राजकुमार का इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ-स्पीकर ऑफिस
➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया, महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसा हृदय विदारक है-द्रौपदी,ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें-द्रौपदी, घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना-द्रौपदी
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका,पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल हुए, पिछले महीने रोहन गुप्ता कांग्रेस से इस्तीफा दिया था,कांग्रेस IT के पूर्व प्रमुख रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल
➡दिल्ली- पीएम मोदी ने महेंद्रगढ़ हादसे पर दुख जताया, महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा पीड़ादायक है-पीएम,मेरी शोक-संवेदनाएं सभी परिवारों के साथ हैं-पीएम ,इस दुर्घटना में जिन्होंने बच्चों को खोया है-पीएम ,घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना-पीएम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments