Breaking

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

अपडेट : सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें read more ......

        *01- मार्च - शुक्रवार*

                      👇🏻
*============================*


*1* MP में 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, PM मोदी बोले- विकास और विरासत साथ लेकर चलेंगे

*2* मोदी ने पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं का खास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आपके सपने को पूरा करना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का मजबूत स्तंभ बनेगा

*3* पीएम मोदी के पांच दिन में दो बिहार दौरे, तीन रैलियां; लोकसभा चुनाव से पहले 2 लाख करोड़ की सौगात देंगे

*4* PM मोदी का आज से दो दिन का बंगाल दौरा, दो रैलियों को संबोधित करेंगे, 7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे

*5* भाजपा करीब 100 सांसदों का काटेगी टिकट, PM मोदी ने शाह-नड्डा के साथ देर रात किया मंथन

*6* बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, मोदी-शाह रहे मौजूद; एक-दो दिन में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है

*7* इस बार कांग्रेस के दो कीर्तिमानों पर पीएम मोदी की एक साथ निगाह

*8* पंडित जवाहरलाल नेहरू को छोड़कर कोई लगातार तीसरी बार नहीं जीत पाया है, लेकिन पीएम मोदी का खुद का विश्वास इतना प्रबल है और राजनीतिक माहौल उनके लिए इतना सकारात्मक है कि फिलहाल यह पड़ाव दूर नहीं दिख रहा है।

*9* पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग 1984 में कांग्रेस को मिलीं 415 सीटों के कीर्तिमान से भी आगे निकलने की कोशिश कर सकता है। उस समय कांग्रेस को 48.5 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और इस बार भाजपा इससे आगे निकलने की तैयारी करती नजर आ रही है।

*10* किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान टला, बठिंडा में किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार; पंधेर-डल्लेवाल बोले- आंदोलन खत्म नहीं होगा

*11* हिमाचल में सुक्खू सीएम बने रहेंगे, कांग्रेस ने कहा- सभी मतभेद दूर किए,ऑपरेशन लोटस फेल रहा; अयोग्य करार दिए 6 विधायक हाईकोर्ट पहुंचे

*12* हिंद महासागर में भारत की स्थिति और होगी मजबूत, लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना का जल्द होगा नया बेस

*13* आप आतंकी नहीं जो किसानों पर चला रहे गोलियां, शुभकरण मौत मामले में हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को लताड़

*14* महाराष्ट्र: शरद पवार ने भतीजे अजित और CM शिंदे को लंच पर बुलाया; राजनीतिक गलियारों में लगने लगे कयास

*15* जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर, तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत वृद्धि, FY24 में 7.6% रहने का अनुमान
*============================*

.             

*शुक्रवार, 01 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*

🔸'पीएम सूर्य' योजना को मिली मंजूरी, एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली: अनुराग ठाकुर

🔸1 करोड़ घरों में लगाया जाएगा सोलर प्लांट, हर परिवार को मिलेगी 78,000 रुपए की सब्सिडी

🔸देश के पहले सेमीकंडक्टर फैब को मंजूरी मिली, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

🔸भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर चौंकाया, तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी GDP

🔸PM बिहार, झारखंड और बंगाल को देंगे करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात,...

🔸बांग्लादेश में आग लगने से भीषण हादसा, 43 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

🔸पाक की 16वीं नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र में 302 नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

🔸बिल गेट्स ने PM मोदी से की मुलाकात, ‘जनकल्याण' के लिए AI के इस्तेमाल पर चर्चा...

🔸कानपुर: पेड़ से लटके मिले 2 नाबालिग लड़कियों के शव, गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

🔸रूस ने पेट्रोल और गैसोलीन पर के निर्यात पर लगाया बैन, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

🔸इंतजार था दवा-भोजन का, इजरायल ने दी मौत; सहायता केंद्र पर 104 मार डाले

🔸एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹25.50 बढ़े, आम चुनाव के ऐलान से पहले झटका

🔸"All is well" : कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोले- हिमाचल में मतभेद खत्म, 5 साल चलेगी सरकार

🔸रूस के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं 20 भारतीय, सभी दूतावास के संपर्क में हैं - विदेश मंत्रालय

🔸शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने मनाई होली, पीड़ितों के लिए मांगा न्याय

🔸कर्नाटक के बेलगावी में महिला के साथ घिनौनी हरकत, जमीन के विवाद में निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल

🔸सत्ता का शर्मनाक इस्तेमाल, संदेशखाली हिंसा ने खोली बंगाल में कुप्रबंधन की पोल

🔸नगालैंड विधानसभा में म्यांमार सीमा की बाड़बंदी रद करने के खिलाफ प्रस्ताव, सभी 60 सदस्यों ने जताई सहमति

🔸किसानों के बाद अब विरोध में पंजाब के उद्योगपति, आयकर कानून में नए क्लॉज के खिलाफ आज 'रेल रोको' आंदोलन

🔸Lok Sabha Election 2024: असम में भाजपा का सीट बंटवारा, 11 सीटों पर भाजपा और तीन पर लड़ेगे NDA सहयोगी

🔸लोकसभा चुनाव के लिए सेंट्रल फोर्स की तैनाती शुरू:पहला बैच 1 मार्च को निकलेगा, संवेदनशील इलाकों में 2000 कंपनियां; कुल 3.4 लाख जवान तैनात होंगे

           सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक आज, विधानसभा के तिलक हॉल में चुनाव आयोग की बैठक, विधानसभा में आज प्रदेश भर के अधिकारी जुटेंगे, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी बैठक, बैठक को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया, DSO चौराहे से सिसेंडी तक सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से बारिश के साथ ओले गिरने के हैं आसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ मौसम में हो सकता है बदलाव, मार्च के पहले हफ्ते में प्रदेश में आंधी बारिश की आशंका.

➡लखनऊ- यूपी में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 प्रति क्विंटल निर्धारित, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट,गेहूं का मूल्य भुगतान 48 घंटे के अंदर होगा-सीएम, किसानों के आधार लिंक खाते में पहुंचेगी रकम-सीएम, बटाईदार किसान भी इस साल पंजीकरण करा करेंगे-CM, आज से 15 जून तक होगी गेहूं की खरीद-सीएम, आप सभी की समृद्धि और खुशहाली प्राथमिकता-सीएम.

➡लखनऊ- सीएम योगी ने बिहार के CM नीतीश कुमार को बधाई दी, नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई- सीएम योगी , आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना-CM.

➡लखनऊ- DSP लक्ष्मी सिंह चौहान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, झूठा शपथपत्र देकर पदोन्नति हासिल करने का आरोप, अपराध अनुसंधान विभाग के लिपिक ने दर्ज कराया केस, आगरा की SIB कोऑपरेटिव डिप्टी SP के पद पर तैनात हैं, लक्ष्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार का भी दर्ज हुआ था मुकदमा, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लिपिक ने दर्ज कराया केस.

➡लखनऊ- महिला बिजलीकर्मी से अभद्रता,उत्पीड़न की होगी जांच, मामले में अधिशासी अभियंता के खिलाफ होगी जांच , महिला की लिखित शिकायत पर जांच कमेटी गाठित, अधिशासी अभियंता को संवेदनशील पद से हटाया था, लेसा सिस गोमती जोन द्वितीय का मामला.

➡ग़ाजियाबाद- पिटबुल कुत्ते के हमले में बच्ची गंभीर घायल, पड़ोस में गई बच्ची पर कुत्ते ने किया हमलाबच्ची गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को नोचा, शालीमार गॉर्डन क्षेत्र के DLF इलाके की घटना.

➡गाजियाबाद - गाजियाबाद में निर्माणाधीन फैक्ट्री का लिंटर गिरा, लिंटर गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की मौत, एक मजूदर की मौत, दूसरा मजदूर गंभीर घायल, गाजियाबाद के मोदीनगर में सिखेड़ा रोड की घटना.

➡मेरठ - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष पर गाड़ी मांगने का लगाया आरोप, पति-पत्नी में कपड़े धोने को लेकर हुआ था विवाद, विवाहिता के परिजनों ने थाने में हंगामा किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना ब्रह्मपुरी के प्रेम विहार का मामला.

➡आगरा - नकली शैम्पू बनाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, पुलिस ने मौके से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने हजारों शैम्पू की बोतलें बरामद की, बड़ी मात्रा में तैयार माल भी किया बरामद, कई जिलों में थी नकली शैम्पू की सप्लाई, कबाड़ियों से खरीद कर लाते थे खाली बोतलें, घर में चल रहा था नकली शैम्पू बनाने का खेल , थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

➡सहारनपुर - उत्तराखंड में हादसे का शिकार हुआ परिवार , भीषड़ सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, कस्बा छुटमलपुर का रहने वाला है परिवार.

➡मैनपुरी - सपा सांसद डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा आज, आज से 3 दिन मैनपुरी में ही रहेंगी डिंपल यादव, कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगी,जनता के बीच जाकर वोट की करेंगी अपील.

➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक , पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बैठक रहे में मौजूद, रक्षा मंत्री राजनाथ चुनाव समिति बैठक में रहे मौजूद, CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहे मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद, गोवा CM प्रमोद सावंत, CM पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद, यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा बैठक में रहे मौजूद, CEC बैठक में यूपी की लोकसभा सीटों पर हुआ मंथन, यूपी की 50 सीटों को लेकर बैठक में हुई चर्चा- सूत्र.

➡दिल्ली- BJP मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक, अलग-अलग राज्यों के उम्मीदवारों पर हुआ मंथन, देर रात तक चली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक.

➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर, यूपी में BJP सहयोगी दलों के लिए 5 सीटें छोड़ेगी-सूत्र, उत्तर प्रदेश में बीजेपी 75 सीटों पर लड़ेगी चुनाव- सूत्र,74 सीट पर BJP 1 पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार-सूत्र, अपना दल (S),RLD के लिए बीजेपी 2-2 सीटें छोड़ेगी-सूत्र, सुभासपा को बीजेपी सिर्फ एक सीट देगी- सूत्र.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments