Breaking

मंगलवार, 5 मार्च 2024

जुम्बा व एरियोबिक्स पर आधारित डांस कार्यक्रम आयोजित कर JCI Lmp ने मनाया महिला दिवस

● स्वस्थ्य भारत - स्वस्थ्य नारी थीम पर थिरकते कदमों से महिलाओं ने सीखे सेहत के गुर

05 मार्च, लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज। महिला दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य भारत-स्वस्थ नारी की थीम पर जुम्बा व एरियोबिक्स आधारित डांस कार्यक्रम जिनसे स्पोर्ट्स क्लब, लखीमपुर में आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व एवं मुक्ति अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में पलक अग्रवाल द्वारा खेल गतिविधियों एवं जुम्बा व डांस कोच तरुषि सहगल द्वारा विविध गीतों व डांस एक्टिविटीज़ के माध्यम से स्वास्थ्यवर्धक जीवन के गुर सिखाए गए। काफी लाभदायक व मनोरंजन गतिविधियों द्वारा उपस्थित महिलाओं ने जुम्बा व एरियोबिक्स की बारीकियों को सीखा। बहुत ही सुगम व मनोरंजक ढंग से स्वस्थ रहने की विधिवत जानकारी प्रदान की गई। 
इस अवसर पर अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, सचिव ऋतिक साहू, रामजी पुरी, चेयरपर्सन रचना अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक मुक्ति अग्रवाल, पूर्व चेयरपर्सन पूजा पुरी, सोनी गुप्ता, दर्शिका गुप्ता, ऋचा शेखर,  साक्षी अग्रवाल, अनुश्री अग्रवाल, अहाना श्रीवास्तव, दर्श अग्रवाल, विराज अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल, आर्यन गुप्ता व रिदम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments