Breaking

सोमवार, 4 मार्च 2024

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से

       प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से प्रारंभ होकर के 31 मार्च तक समाप्त किया जाएगा होलिका के पर्व पर 24 से 26 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य स्थगित रहेगा इस प्रकार कुल 13 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य समाप्त किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 260 मूल्यांकन केंद्रो में यह मूल्यांकन कार्य संपादित होगा जिसमें 83 विद्यालय राजकीय तथा शेष 177 आज शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय होंगे। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 147097 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments