Breaking

मंगलवार, 5 मार्च 2024

खीरी जनपद में हुआ अटकोहना के डेढ़ दर्जन मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

05 मार्च, लखीमपुर,  दैनिक जनजागरण न्यूज ( विज्ञप्ति)। भारत विकास परिषद लखीमपुर, शाखा द्वारा "एक शाखा एक गांव" कार्यक्रम के अन्तर्गत अंगीकृत ग्राम अटकोहना में निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन हेतु बीस मरीजों का चयन किया गया था।

4 मार्च 2024 का भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय ऐरा रोड, लखीमपुर में निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु 20 चयनित मरीजों में दो मरीज ऑपरेशन हेतु अयोग्य पाये गये शेष 18 मरीजों का मोतियाबिन्द का आपरेशन (IOL विधि) द्वारा डा. रूपक टण्डन वरिष्ठ नेत्र सर्जन ने किया। निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का उद्घाटन डा. इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लखीमपुर के द्वारा किया गया। पालिकाध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव को रमेश कुमार वर्मा जिला समन्वयक, डा.राजवीर सिंह अध्यक्ष, डा. प्रदीप कुमार गुप्ता सचिव द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेश चन्द्र वर्मा (प्रा०प्र०संयो०), राम बहादुर मित्रा (का०संयो०) राम जनम बरनवाल (कोषा०), सुरेन्द्र तोलानी आदि सदस्य उपस्थित रहे। आज वरि०नेत्र सर्जन डा०रूपक टण्डन द्वारा ऑपरेशन किये गये मरीजों का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात मरीजों की ड्रेसिंग की गई और मरीजों को आपरेशन की हुई आंख का देखभाल करने हेतु निर्देश दिया गया तदोपरान्त मरीजों को काला चश्मा एवं दवा का वितरण डा.राजवीर सिंह अध्यक्ष, डा. प्रदीप कुमार गुप्ता सचिव एवं सुरेन्द्र तोलानी द्वारा किया गया। सभी मरीजों व उनके परिजनों को चाय एवं बिस्किट के पैकेटों का वितरण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments