मोहनलालगंज लखनऊ अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगो पर मधुमक्खियों के हमले से काफी लोग घायल हो गए जिन्होंने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र राजाखेड़ा निवासी मोल्हे ८०वर्ष पुत्र स्वर्गीय भैरव का देहांत मंगलवार को हो गया था जिनके अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों सहित आसपास के लोग अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए और मऊ नहर पुल के पास पहुंच कर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे कि उस स्थान के अगल बगल जंगल होने कर कारण लोग समझ नही पाए जिसके बीच में मधुमक्खियों का ठिकाना था लोगो के पहुंचने से मधुमक्खियों का झुंड उमड़ पड़ा जिसमे श्री राम,मंगल,तुलसी ओम प्रकाश,दुर्गा चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे व उनके सुरक्षाकर्मी राघवेन्द्र सिंह,अभिषेक पटेल, मोहम्मद सलीम, कुशाग्र दीक्षित ,रिंकू दीक्षित समेत मृतक का बेटा राम नरेश, रवी निवासी कुबहरा समेत राजाखेड़ा गांव के लवकुश,गरीबे श्रीराम, शिव मंगल, तुलसीराम, ओम प्रकाश, विनोद, राम खेलावन,अमर,रामसजीवन, विश्राम, पारूल, संदीप, राम अधार, पप्पू, दीपू, वासदेव, दिनेश,दुर्गा, कमलेश सहित काफी लोग मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए.
गुरुवार, 21 मार्च 2024
अंतिम शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला कई घायल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments