Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बने ईगल आई प्रयागराज के मिहिर श्रीवास्तव

● आईएसएसएफ राइफल वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियन बने लखनऊ के मिहिर श्रीवास्तव

● फूलपुर सांसद ने चैंपियन मिहिर को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, लगा बधाई का तांता

दैनिक जनजागरण न्यूज। प्रयागराज ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'प्रयागराज ओपन शूटिंग चैंपियनशिप' का बुधवार को बालसन चौराहा स्थित अकादमी हाल शुभारंभ हुआ। पहले दिन ईगल आई के मिहिर श्रीवास्तव ने 622.9 का स्कोर आईएसएसएफ जूनियर में शूट किया।  कोच फरीद उद्दीन, विजय चंदेल ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में नौ जिलों के लगभग 250 निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे है। मिहिर श्रीवास्तव ने 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किया साथ मे चैंपियन ऑफ चैंपियन आईएसएसएफ राइफल वर्ग मे बने। मिहिर श्रीवास्तव को फूलपुर प्रयागराज से सांसद केशरी देवी जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विजेताओं को पदक, ट्राफी के साथ- साथ नगद धनराशि भी दी गई। बताते चले कि मिहिर श्रीवास्तव की प्रतिभा को देखते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मिहिर श्रीवास्तव की तारीफ की है। मिहिर श्रीवास्तव अब तक 25 पदक जीत चुके है जिसमें 21 गोल्ड 2सिल्वर 2 ब्रॉन्ज पदक अलग अलग लेवल पर जीते है।

● पिस्टल खेलते खेलते बना निशानेबाजी का जुनून

दैनिक जनजागरण न्यूज। मिहिर ने बताया कि पिस्टल से खेलते-खेलते निशानेबाजी धीरे-धीरे जुनून बन गया. अब लक्ष्य है कि भारतीय टीम में शामिल होकर देश के लिए पदक जीत सकूं. उन्होंने बताया कि उनका पैतृक गांव काकोरी लखनऊ हैं और प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से ही हुई है. वह अभी बीएससी के छात्र हैं. अब वह प्रयागराज के कोच विजय चंदेल और फरीद सिद्दीकी से शूटिंग की बारीकियां सीख रहे हैं. उनके पिता नीरज श्रीवास्तव लैब तकनीशियन है जबकि मां अनीता तो ग्रहणी है. बता दें कि अगले माह केरल में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments