Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

निर्विघ्नता पूर्वक संगम कॉरिडोर निर्माण के लिए बड़े हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत

प्रयागराज काशी विश्वनाथ की तर्ज पर प्रयागराज में संगम कोरिडोर बनने जा रहा है। संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर कोरिडोर माघ मेला, कुंभ में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत साबित होगा। इस निर्माण कार्य के सफल आयोजन के लिए बाघंमरी मठ के महंत बलवीर गिरी जी महाराज की ओर से शुक्रवार को पांच दिवसीय हवन यज्ञ की शुरुआत की गई है। 
उत्तर दक्षिण के ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक अनुष्ठान से श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने शुक्रवार को अष्टद्रव्य गणपति हवन से पूजन की शुरुआत की। कोरिडोर के निर्माण के पूर्व श्रीराम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना की। इसमें सुबह गणपति मोदक, कई किलो घी इत्यादि के साथ हवन हुआ। बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि हनुमान जी और गणपति जी से प्रार्थना की गई है कि जीणोद्धार निर्विघ्नता पूर्वक पूर्ण हो और सभी भक्तों पर कृपा बनी रहे। वहीं, 23 मार्च शनिवार को सुबह समग्र रुद्र हवन और शाम को अधोशस्त्र और वास्तु हवन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments