प्रयागराज। शंकरगढ़ में प्रशासन की उदासीनता और क्षेत्र के व्यापारियों की अनदेखी कर साल में लगभग 3 से 4 दफा राजा साहब की जमीन में प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दे दी जाती है जिससे कि राजा साहब को राजस्व मिल सके पर शंकरगढ़ बाजार सहित क्षेत्र के व्यापारियों के बारे में प्रशासन एक बार भी विचार नहीं करता कि हर बार प्रदर्शनी लगने से शंकरगढ़ नगर पंचायत के दुकानदारों का क्या होगा? क्योंकि एक तो व्यापारियों की कमर, बंद पड़े खनन कार्य ,ऑनलाइन सामान बेचने वाले अमेजन और फ्लिप कार्ड, जैसी कंपनियों ने तोड़ रखी है तो दूसरी तरफ बार-बार प्रदर्शनी लगने से शंकरगढ़ के स्थाई और टैक्स चुकाने वाले दुकानदरों की दुकानदारी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और व्यापारी टैक्स के कर्ज के बोझ तले दबता चला जा रहा है। लेकिन राजा साहब के कारखास और प्रशासन अपने मनमानी रवैया को अपनाकर शंकरगढ़ व्यापारियों के साथ कहीं ना कहीं हर बार प्रदर्शनी लगवा कर छलावा करता नजर आता है क्योंकि हर सीजन में प्रदर्शनी लगाने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है जिससे स्थानीय दुकानदारों के पेट पर लात मारने के जैसा है।
शनिवार, 23 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / बार बार मेला और प्रदर्शनी लगने से हो रही है बाजार के व्यापारियों को लाखों की क्षति
प्रयागराज / बार बार मेला और प्रदर्शनी लगने से हो रही है बाजार के व्यापारियों को लाखों की क्षति
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments