Breaking

गुरुवार, 7 मार्च 2024

महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा "हेल्दी बेबी शो" कैंप का आयोजन

रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में शताब्दी समारोह के उपलक्ष में महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा "हेल्दी बेबी शो" कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उम्र समूह के अनुसार तीन काउंटर बनाए गए। जीरो से एक वर्ष तक के बच्चों के परीक्षण, काउंटर नंबर एक पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना मिश्रा द्वारा ,एक से तीन वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण काउंटर नंबर दो पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष अग्रवाल द्वारा तथा तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण डॉ रीना अग्रवाल द्वारा किया गया।
  बच्चों के समुचित पोषण हेतु, श्रीमती अपर्णा सक्सेना सीनियर डाइटिशियन द्वारा काउंसलिंग की गई तथा उचित परामर्श दिया गया। श्री शिव सिबल फिजियोथैरेपिस्ट तथा सुश्री नेहा भारती वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास की जांच की गई तथा खेलकूद व उचित एक्सरसाइज की सलाह दी गई ।कैंप में उपस्थित शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के मानसिक विकास की भी जांच की गई ।उम्र के अनुसार मानसिक विकास (स्माइल स्टोन) जैसे गर्दन संभालना, पलटना ,बैठना ,बोलना आदि की भी जांच की गई तथा उचित परामर्श भी दिया गया। अभिभावकों को हेल्दी पेरेंटिंग हैबिट तथा जीरो स्क्रीन टाइम की सलाह भी दिया गया।
  महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रायोजित "हेल्दी बेबी शो" में समिति की अध्यक्षता श्रीमती शिखा गोयल,समिति सदस्य~ श्रीमती नूपुर, रेनू ,सुप्रिया ,कल्पना ,मीना माथुर, नीलम अजय ,ज्योति तथा सुनीता द्वारा पुरस्कार का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत ,केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ एसके हांडू, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मंजू लता हांडू,वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग यादव भी कैंप में उपस्थित रहे तथा अपना योगदान दिया ।
 उपरोक्त शिविर के आयोजन में केंद्रीय चिकित्सालय की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मोदिस्ता टोपनो, सीता रानी गुप्ता, सुमंती, श्री जितेंद्र वर्मा वरिष्ठ  नर्सिंग अधीक्षक तरुण जैन मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार ,वरिष्ठ फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रचारक श्री श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments