लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने गुरुवार को सीएचसी बेहजम में 20 शैय्या बेड़ों के वार्ड व पीएचसी संडिलवा और ककरहा में 6-6 शैय्या अतिरिक्त बेड की व्यवस्था का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीएचसी बेहजम पर आयोजित 20 शैय्या अतिरिक्त बेड़ो के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेखा वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए हैं। जिससे गांव में ही गांव के गरीब परिवारों को बेहतर इलाज मिल पाएगा। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर आबादी के अनुरूप बेड़ो को बढ़ाया गया है। आज सीएचसी बेहजम में 20 अतिरिक्त बेड़ो को बढ़ाया गया है। जिससे गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सके। इसी तरह पीएचसी संडिलवा और पीएचसी ककरहा में 6-6 शैय्या अतिरिक्त बेड भी बढ़ाए गए हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज, आभा आईडी से स्वास्थ्य निगरानी समेत गर्भवती माता का गांव-गांव तक टीकाकरण, नवजात बच्चों का टीकाकरण, और समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा इजाफा है। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद महोदया द्वारा टीवी के मरीजों को भी गोद लिया गया है और 80 लाख रुपए से स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया गया है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य राम शंकर राज, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा, जिला मंत्री भाजपा, मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, सहित डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और समाजसेवी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments