Breaking

गुरुवार, 7 मार्च 2024

खीरी जिले को मिली आयुष विभाग की चार विकास परियोजनाओं की सौगात, हुआ वर्चुअल लोकार्पण

● सीएम ने दी खीरी जिले को आयुष विभाग की चार विकास परियोजनाओं की सौगात

● 148.29 लाख की लागत वाली चार विकास परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

लखीमपुर खीरी 06 मार्च। बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग की ₹238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसी क्रम में सीएम ने खीरी जिले में आयुष विभाग की 148.29 लाख की लागत से निर्मित 04 विकास परियोजनाओं को वर्चुअल लोकार्पित किया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में खीरी जिले में कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुना गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया।

जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्रीय यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हरवंश, प्रभारी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना वर्मा एवं उनकी पूरी टीम की मौजूदगी में विकास परियोजनाओं का पर भौतिक रूप से लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में डॉ मुनीद्र प्रताप, फार्मासिस्ट प्रतीक्षा वर्मा, खालिद उल्ला खान सहित कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल से अवर अभियंता विवेक बाजपेई, कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस सहायक अभियंता अनुराग कुमार, अवर अभियंता सुशील वर्मा मौजूद रहे।

● इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

113.30 लाख की लागत से निर्मित जिला होम्योपैथिक अधिकारी कार्यालय और 29.01 लाख से निर्मित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सलेमपुर, 2.99-2.99 लाख की लागत से निर्मित आयुष मिशन के तहत आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय  फरधान) और आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पिपरागूम)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments