Breaking

गुरुवार, 7 मार्च 2024

डब्ल्यूएचओ ने खीरी जिला पुरुष अस्पताल में कार्यशाला आयोजित कर किया मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित

● डॉक्टर्स व फार्मासिस्ट के लिए डब्ल्यूएचओ ने आयोजित की कार्यशाला

लखीमपुर खीरी। डब्ल्यूएचओ की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में किया गया। जिसमें जिला पुरुष अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैनात सभी डॉक्टर्स व फार्मासिस्ट शामिल हुए। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी ने की। इस दौरान सीएमएस एमसीएच विंग डॉ अनिल शुक्ला, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा मुख्य मौजूद रहे। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विकास सिंह द्वारा सभी को एएफपी (एक्टफै्लैसिड पैरालिसिस) खसरा, रूबेला वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज के बारे में बताया गया। जिसमें गाल घोटू काली खांसी नवजात बच्चों का टीकाकरण संदिग्ध मरीजों की पहचान व सेंपलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ द्वारा किए गए रिसर्च और डाटा को भी सभी के साथ साझा किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि संदिग्ध मरीजों की पहचान कर जांच अवश्य करें। जिससे समय पर उसका इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments