Breaking

गुरुवार, 7 मार्च 2024

सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत खीरी प्रशासन ने जिले में करवाए 2032 सामूहिक विवाह

● सीएम सामूहिक विवाह योजना : प्रशासन ने जिले में करवाए 2032 सामूहिक विवाह, लाभार्थी कन्याओं के खातों में पहुंची धनराशि

लखीमपुर खीरी 06 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जनपद लखीमपुर खीरी में दिसंबर माह में 14, 16 एवं 20 दिसंबर को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1003 जोड़ों और जनवरी माह में 1029 जोड़ों का उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने दी। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 2032 सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थी कन्याओं के खाते में भुगतान धनराशि रू. 35 हजार की दर से उनके आनलाईन अंकित बैंक खातों में स्थानान्तरित कर दी गई। वर्तमान में इस योजना के तहत लाभान्वित किसी भी पात्र लाभार्थी कन्या का भुगतान अवशेष नहीं है। बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले में जनप्रतिनिधियों एवं अफसर की मौजूदगी में सामूहिक शादी समारोह का पूरी भव्यता केसाथ आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments