Breaking

रविवार, 3 मार्च 2024

पलिया-खुटार मार्ग के बहुरेंगे दिन, सात मार्च से शुरू होगा काम

● प्लांट, मशीनरी निर्माण स्थल पर स्थापित

लखीमपुर खीरी 03 मार्च। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 731 (पलिया-भीरा-मैलानी-खुटार) सड़क मार्ग के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) की परियोजना कार्यान्वयन इकाई, बरेली के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उक्त खण्ड के तहत परियोजना के किमी 0.000 से किमी 40.00 तक का भाग आता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के उक्त खण्ड के अंतर्गत ओवर लेय एवं सड़क सुरक्षा के कार्य संपादित कराने के लिए निविदा आमन्त्रित करते हुए कन्ट्रेक्टर  M/s Kaisers Construction Engineers को 12 फरवरी को अवार्ड कर दिया गया है तथा अनुबन्ध की कार्यवाही प्रक्रियारत है। इसके अलावा यह भी संज्ञान में लाना है कि उक्त कार्य के लिए कन्ट्रेक्टर द्वारा प्लांट एवं मशीनरी को निर्माण स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। कन्ट्रेक्टर द्वारा 07 मार्च से स्थल पर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments