प्रयागराज। आज पी. डी. ए कॉलोनी मे श्री लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में दूसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया।
इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एमएलसी केपी श्रीवास्तव. के. पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा.अक्षयवट हॉस्पिटल के संस्थापक ए. के राय के. नम्रता राय. बी. बी दुबे.नई बाजार व्यपार मण्डल अध्यक्ष अनुज अग्रवाल द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया. सम्मानित पत्रकार गण डेटा एक्सपर्ट न्यूज़ के पत्रकार अजय गुप्ता., राम जी केशरवानी. सुधांशु शर्मा. जिला अपराध मण्डल प्रभारी मनीष विश्वकर्मा.को सम्मानित किया गया। लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ पवन श्रीवास्तव दीप्ती श्रीवास्तव पर्यावरण के बारे मे बताये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments