Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

अनाम स्नेह परिवार ने बेसहारा बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

● कौड़िहार ममता राजकीय विद्यालय (मानसिक मंदित बच्चों) के साथ प्रयागराज के अनाम स्नेह परिवार संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण यादव ने बेसहारा बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार।

प्रयागराज होली के त्योहार की शुरुआत डॉक्टर नित्यम ने अपने जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक काटकर की गई। जिसमें अनाम स्नेह परिवार के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण यादव व अन्य समाजसेवियों ने मिलकर इस वर्ष की भांति ही 22 मार्च को प्रत्येक वर्ष इन बच्चों का सामूहिक रुप से जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया।आज के कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के साथ केक काटकर वस्त्र, मिठाईयां, गोझिया, पापड़ खिलाकर की गई जिसके बाद बच्चों को होली की टी-शर्ट व टोपी पहनकर अबीर-गुलाल गुलाल से तिलक करके किया गया जिसके बाद सभी ने बच्चों के साथ खूब रंग-गुलाल उड़ाए सबके साथ मिलकर डांस और मस्ती की जिससे सबके चेहरे खिल उठे,एक्शनएड एसोसिएशन के जिला समन्वयक रवि कुमार लेखक ने बताया की यह गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर प्रयागराज है जहां सभी धर्म जाति के लोग मिलजुल कर होली हो चाहे ईद सभी त्योहारों को मनाते हैं,
नेशनल जिनीयस इंस्टीट्यूट के निदेशक जावेद सिद्दीकी ने आपसी सौहार्द के इस पर्व पर हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए शायर की शायरी से की "ग़मों की आँच में आँसू उबाल कर देखो, बनेगा रंग किसी  पे भी  डाल कर देखो!
तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रूर कम होगी,किसी के पाँव का काँटा निकाल कर देखो!!''
आज बच्चों के सामूहिक जन्मदिन व होली के कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण यादव, नीलू जयसवाल, राकेश बनौधा, समाजसेवी रवि कुमार लेखक, गुड्डू पंडित, रघुनाथ निषाद,चंदन निषाद, अमित सोनकर, उत्कर्ष घिल्डियाल, रिंकू यादव, धर्मदेव भारती, राम अचल, वरिष्ठ समाजसेविका मधू यादव, अनुराधा, प्रेमलता शुक्ला, सुनीता जयसवाल, प्रिया रावत, निशा गुप्ता, रौशनी व अन्य समाजसेवी साथी शामिल थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments