Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती अजीत सिंह टीम ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण

प्रयागराज थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती अजीत सिंह टीम ने हत्या की घटना का सफल अनावरण किया है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान  के तहत पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज  के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  अजीत सिंह थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट  प्रयागराज  मय हमराह  पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय  पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 43/24 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये हत्या करने वाले अभियुक्त श्रीचन्द्र उर्फ लल्ली पटेल पुत्र गंगाराम उर्फ गंगाप्रसाद शुक्रवार  मन्दर मोड़ थाना  पूरामुफ्ती क्षेत्र से  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना मे प्रयुक्त आधी ईंट घटनास्थल के पास से बरामद की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त उपरोक्त को  न्यायालय इलाहाबाद भेजा गया।गौरतलब हो कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना स्थानीय के चौकी क्षेत्र सल्लाहपुर  अन्तर्गत ग्राम अहमदपुर पावन (बैरहना) मे अशोक कुमार  के सिर मे चोट पहुँचाना जिससे इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/24 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु फारेंसिक टीम व परिस्थितिजन साक्ष्य व अन्य साक्ष्य संकलन  से अभियुक्त श्रीचन्द्र उर्फ लल्ली पटेल पुत्र गंगाराम उर्फ गंगाप्रसाद निवासी बैरहना, अहमदपुर पावन थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज उम्र 29 वर्ष का नाम प्रकाश में आया । जिसे  मुखबिर खास की सूचना पर मन्दर मोड़  पूरामुफ्ती से हिरासत पुलिस मे  लिया गया । पूछताछ व अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आधी ईंट को घटनास्थल संजय के गेहूँ के खेत अहमदपुर पावन पूरामुफ्ती  से बरामद किया गया ।  अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त उपरोक्त को  न्यायालय इलाहाबाद भेजा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments