Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

रामनाथ सिंह डिग्री कालेज चायल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशांबी।  रामनाथ सिंह डिग्री कालेज चलौली चायल में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में सुखराज बन्धु उपायुक्त स्वतः रोजगार का आगमन हुआ है। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके बाद 'लोकतन्त्र में मतदान के महत्व" के विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान मनु शाक्या, द्वितीय स्थान रविता एवं तृतीय स्थान दुर्गावती ने प्राप्त किया। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली बनाई गयी जिसमें प्रथम स्थान बबिता पाल, द्वितीय स्थान आसमा एवं तृतीय स्थान कविता ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं नागिरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गयी साथ ही हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता जागरूकता बाईक रैली का भी आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि मजबूत लोकतन्त्र के लिए शत् प्रतिशत मतदान अत्यंत आवश्यक है। सभी से मतदान करने का आहृवान की गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी चायल सागर सिंह, कालेज प्रबंधक डा० श्रीकृष्ण पटेल, प्राचार्य प्रदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) अजय श्रीवास्तव एवं विकास खण्ड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ संदीप प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार पटेल सलीम उद्दीन, सनी प्रताप सिंह , विजय विश्वकर्मा आदि टीचर्स स्टॉफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments