Breaking

रविवार, 17 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट,पट्टी नगर में पुलिस व सीआरपीएफ जवानों का फ्लैग मार्च

पट्टी।होली पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फोर्स ने किया फ्लैग मार्च पट्टी नगर में असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ फोर्स के जवानों के साथ पट्टी नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पूर्वी पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह एवं पट्टी प्रभारी आलोक कुमार,थाना प्रभारी कोहड़ौर प्रीति कटियार नें वरिष्ठ ने जिम्मेदार लोगों से मिलकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखना का आह्वान किया। पूर्वी पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पट्टी नगर के मेंन चौक, मेन रोड, रायपुर रोड, एवं ढकवा मोड सहित पूरे नगर में फ्लैग मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों को शक्ति से निपटने का संदेश दिया। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि त्योहारों एवं चुनाव के दौरान किसी ने किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ करने की कोशिश की तो उसको बक्सा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव की जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकर उन्हें असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और उनकी जानकारी पुलिस को देने का ग्रामीण से आह्वान किया। थाना प्रभारी ने कहा कि व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments