मोतिहारी जिले के चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक अपराधी को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम था। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का चंदेश्वर राय उर्फ़ चंदेश्वर कुमार उर्फ़ धर्मेन्द्र कुमार पिता जगरनाथ राय बताया गया है।इसकी जानकारी एसडीपीओसत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त अपराधी अपने गांव में आया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 12 अप्रेल को केसरिया के हमीदपुर स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय के लुटकांड में यह शामिल था। वह अपने गांव में ही है। एसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में व एसटीएफ के सहयोग से छापामारी कर उक्त अपराधी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया।बताया कि फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूट के दौरान अपराधियों ने दो लाख 41 हजार नगद, पैनकार्ड, मोबाईल व लूट कि घटना को अंजाम देकर भागते समय एक राहगीर का बाइक भी छीन कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी टॉप टेन अपराधियों के श्रेणी में है। पुलिस ने उसके उपर 25 हजार का इनाम रखा है।बताया कि गिरफ्तार उक्त अपराधी पर साहेबगंज थाना में आर्म्स एक्ट व केसरिया थाना में आर्म्स एक्ट, लूट कांड सहित अन्य अपराधिक मामलो में वांछित था, जो फरार चल रहा था। छापामारी में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे पु नि सह थानाध्यक्ष उदय कुमार, परि. पु अ नि ओम पाल, एसटीएफ बल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
रविवार, 17 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments