लखीमपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लखीमपुर नगर भक्ति रस में सराबोर रहा और इसी सैलाब में चिरपरिचित समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर ने अपनी अहम भागीदारी प्रस्तुत की। सदस्यों के अभूतपूर्व सहयोग से संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व, सचिन अग्रवाल के संयोजन में वृहद प्रसाद कार्यक्रम पुरानी गल्लामण्डी क्षेत्र में आयोजित किया गया। पूर्वाध्यक्ष राममोहन गुप्त व अमर सिंह ने भक्तों के मस्तक पर चंदन से त्रिपुंड बनाने की भूमिका का निर्वहन किया गया तो नारी शक्ति ने चेयरपर्सन रचना अग्रवाल की अगुवाई में प्रसाद वितरण में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। शिव भक्तों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस श्रद्धा से सराबोर आस्था के सैलाब में आज के शानदार कार्यक्रम अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, कार्यक्रम निदेशक सचिन अग्रवाल, सचिव ऋतिक साहू, सह-सचिव विश्वास सेठ, अमित अग्रवाल, शुभम टंडन, नवीन सदस्य सौरभ गुप्ता, अनिमेष गुप्ता, स्पर्श अग्रवाल, राहुल माथुर, रजत शेखर, रामजी पुरी, सुमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी राम मोहन गुप्ता,अर्जित अग्रवाल, अमर सिंह, योगेश जोशी, जेसीरेट चेयरपेर्सन रचना अग्रवाल, मुक्ति अग्रवाल, समीक्षा टंडन , नैना मेहरोत्रा, संगीता माथुर, पूजा पुरी, रिचा शेखर, स्वांगी अग्रवाल, जे जे अथर्व अग्रवाल, अद्विक माथुर, अहाना श्रीवास्तव, विराज अग्रवाल, आव्युक्त श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
शनिवार, 9 मार्च 2024
Home
/
खीरी खबर
/
महाशिवरात्रि महोत्सव / आस्था के उमड़े जन सैलाब में जेसीआई लखीमपुर की रही अहम भागीदारी
महाशिवरात्रि महोत्सव / आस्था के उमड़े जन सैलाब में जेसीआई लखीमपुर की रही अहम भागीदारी
Tags
# खीरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments