प्रयागराज। कनकधारा ग्लोबल ग्रीन्स और सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पद्मश्री पंकज उदास जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, कलाप्रेमी , कलाकार और व्यापारीगण शामिल हुए । दीप प्रज्वलन कनकधारा की अध्यक्ष एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री सुश्री स्वाति निरखी, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल पार्षद पंकज जयसवाल , ग्लोबल ग्रीन्स के अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी और ने की साथ ही साथ पंकज उदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मंच संचालन प्रख्यात घोषित शरद मिश्रा ने किया और नामचीन कलाकारों ने कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप पंकज उदास जी की ग़ज़ल गायी ।कार्यक्रम में प्रख्यात गायक हरे राम द्विवेदी ने चिट्ठी आई है शीर्षक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ततपश्चात गायिका स्वाती निरखी ने चांदी जैसा रंग है तेरा गाकर समा बांध दिया। प्रख्यात गायक मनोज गुप्ता जी ने एक तरफ उसका घर एक तरफ मैंकदा गाकर माहौल को पद्मश्री पंकज उदास जी की स्वर लहरियो से ओतप्रोत कर दिया । पार्षद पंकज जयसवाल जी ने पंकज उदास जी को याद करते हुए कहा कि पद्मश्री पंकज उधास का जाना संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। साथ ही साथ कार्यक्रम में संजय पुरुषार्थी ने कहा कि कलाकार मरते नही अमर हो जाया करते हैं । अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने कहा कि समस्त व्यापारीगण कला के प्रति पूर्ण समर्पित है। कार्यक्रम में अनिल गुप्ता आशुतोष गुप्ता अभिषेक सक्सेना काजल कैथवास , पुष्कर कनोजिया , अनामिका श्रीवास्तव , सिमर चौधरी पंकज सिंह कमलेश जयसवाल अभिषेक जयसवाल प्रियांशु सिंह कीर्ति जयसवाल पवन जी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
सोमवार, 11 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
कनकधारा ग्लोबल ग्रीन्स और सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित पद्मश्री पंकज उधास जी की श्रद्धांजलि सभा चिट्ठी आयी है
कनकधारा ग्लोबल ग्रीन्स और सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित पद्मश्री पंकज उधास जी की श्रद्धांजलि सभा चिट्ठी आयी है
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments