Breaking

गुरुवार, 7 मार्च 2024

मोहम्मदी सीएचसी सहित तीन पीएचसी पर हुआ 58 अतिरिक्त बेड्स का लोकार्पण

लखीमपुर खीरी। बुधवार को सीएचसी मोहम्मदी में धौरहरा सांसद /राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेखा अरुण वर्मा व मोहम्मदी भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 13 प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिर और सीएचसी मोहम्मदी व सीएचसी पसगवां सहित तीन पीएचसी पर कुल 58 बेड़ो की अतिरिक्त व्यवस्था का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए धौरहरा सांसद /राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो वादे किए थे वह सभी निभा कर दिखाए हैं। बिजली पानी और सड़क के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया गया है। गांव-गांव तक आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिर इसकी एक मिसाल बनेंगे। भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। आबादी के बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया गया है। जिस तरह से सीएचसी मोहम्मदी और सीएचसी पसगवां में 20-20 बेड के अतिरिक्त बेड़ो की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार पीएचसी हरनाजाट, औरंगाबाद और उचौलिया में 6-6 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जिससे भर्ती होने वाले मरीजों को बेड की कमी का सामना न करना पड़े और उन्हें उनके क्षेत्र में ही इलाज मिल जाए। 
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि किए गए कार्य की अनुमानित लागत 1.5 करोड़  रुपए है। सभी प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिरों पर जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग निरंतर गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है  इस दौरान डीपीएम अनिल यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ मयंक, अधीक्षक पसगवां डॉ अश्विनी, चेयर मैंन, बीपीएम बीसीपीएम बीएएम, आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments