Breaking

गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखीमपुर के वंदन गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

● सदर विधायक नें किया होली मिलन समारोह का आयोजन                        

लखीमपुर। आज दिनांक 28.03.2024 को वंदन गार्डेन लखीमपुर खीरी में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन विनीत मनार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखीमपुर-खीरी के द्वारा किया गया।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार में लोग एक-दूसरे से गले मिलते है एक दूसरे को रंग लगाते है उत्सव मनाते है लेकिन उसका उद्देश्य यही होता है कि हम सब एक है हम सब प्यार से रहेंगे जो कुछ भी हुआ उसके लिए आपस में एक दूसरे से गिला शिकवा दूर करते है। यह त्यौहार बहुत अच्छा त्यौहार है। आप सब लोग जिस उत्साह के साथ यहां पर होली मिलन कार्यक्रम में आए है। वास्तव में यह हम सबको बहुत खुशियां देता है। अभी जो लोकसभा चुनाव हो रहा है उसमें बहुत से वक्ताओं ने चुनाव के विषय में अपने-अपने विचार रखे है। मैंने भी बहुत सारे चुनाव देखे है लेकिन इस बार का चुनाव एक अलग तरह का चुनाव है ऐसा चुनाव मैंने तो नहीं देखा और शायद आप सबने भी नहीं देखा होगा लोकसभा का चुनाव तो बहुत बड़ा चुनाव होता है। इस चुनाव से छह महीने पहले गली, मोहल्ले, सड़कों, चाय की दुकानों, बस अड्डे, रेलगाड़ियों हर जगह बहस हो जाती थी लोग बहस करते थे कि इस लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी जीतने वाली है, कौन सी पार्टी बहुमत लेकर आएगी। किस पार्टी की सरकार बनेगी, कौन सांसद बनेगा लेकिन आज 28 तारीख हो गई है 13 मई को वोट पड़ जाएगा मुश्किल से डेढ़ महीना बचा है लेकिन डेढ़ महीना शेष है लेकिन कही पर कुछ भी यह देखने को नहीं मिल रहा है कि लोेग चुनाव की चर्चा कर रहे हो कोई बात ही नहीं कर रहा है जिससे पूछो कि चुनाव का हाल क्या है तो लोग यही कहते है कि अबकी बार 400 पार और पहले लोग कहते थे कि 543 सीटें लोकसभा में है लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए होती थी जो हमारा समर्थक भी होता था वह यही कहता था कि भईया बड़ी पार्टी तो आपकी ही बनेगी। अब बहुमत तो 272 सीटों का है लेकिन इस बार लोग बोल रहे है कि अबकी बार 400 पार। 
कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, विनीत मनार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखीमपुर, डा0 इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लखीमपुर, नरेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रतिनधि जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख लखीमपुर दिव्या सिंह, ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बेहजम रामू राज, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फूलबेहड़ विश्वनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद मिश्रा, इन्द्रेश वर्मा, पुष्पा सिंह पूर्व अध्यक्ष अर्बन को-आपरेटिव बैंक, आर0पी0 कटियार, डा0 अभिमन्यु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, संजय मिश्रा, प्रवीण भार्गव, गंगाराम, अंकित वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नकहा संदीप मौर्या, मण्डल अध्यक्ष खीरी अशोक अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष ओयल नीरज मिश्रा, अंकुर शुक्ला, अनिरूद्ध वर्मा, शत्रोहन लाल गुप्ता, सुभाष वर्मा, आचार्य अनूप मिश्रा, राजू अग्रवाल, शान्तनु तिवारी, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर मौर्या, सूरज पाण्डेय, लता भारती, मोनी पाण्डेय, अनीता निगम, रश्मि गुप्ता, भैय्या लाल तिवारी, धीरज शुक्ला ‘मोनू’ सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments