प्रयागराज। होली के दिन जब घियानगर कॉलोनी में इकाई प्रमुख के साथ समस्त लोग त्यौहार का लुफ्त उठा रहे थे कि उसी समय अचानक प्लांट ठप हो गया और कॉलोनी की बिजली गायब हो गई। यह देखकर सारे लोगों के होश उड़ गए और रंग में भंग पड़ गया। इस घटना के पीछे इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही बताई जाती है। बताया जाता है कि होली की छुट्टी होने के कारण सामान्य पाली में अवकाश था केवल शिफ्ट में ड्यूटी लोग कर रहे थे। इसी बीच दोपहर में इलेक्ट्रिकल विभाग में कहीं कोई हल्की सी फाल्ट हुई और शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले शिफ्ट इंचार्ज ने उसे पर ध्यान नहीं दिया ।जबकि जानकार सूत्रों ने कहा की प्लांट ने अलार्म दिया था लेकिन ड्यूटी पर मौजूद गैर जिम्मेदार लोगों ने लापरवाही बरती और उस पर प्रीकासन नही लिया लिहाजा पूरा प्लांट ठप हो गया। जिसमें दोनों अमोनिया प्लांट और यूरिया प्लांट भी शामिल थे।इसके कारण से उत्पादन ठप हो गया और करोड़ों का नुकसान हुआ ।बताया जाता है कि उसी समय होली का जश्न इकाई प्रमुख संजय कुदेशिया अपने आवास पर अधिकारियों के साथ मना रहे थे तथा खाने पीने की उत्तम व्यवस्था किए हुए थे ।लेकिन रंग में भंग पड़ गया और सारे लोग प्लांट की तरफ भागे वहां जाने पर देखा कि कोई मशीनरी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पूरा प्लांट बंद हो हो गया हैं।यह ड्यूटी करने वालों की लापरवाही थी और प्लांट के अलार्म करने के बावजूद ध्यान नहीं दिए अगर वह सतर्क रहे होते तो उ उत्पादन बंद होने से बचा जा सकता था। जिसके कारण से 2 दिन बाद प्लांट चालू हो सका। लेकिन तब तक करोड़ों रुपए की उत्पादन की छती हो गई।लोगों का कहना है कि इसके पूर्व कभी भी चारों प्लांट एक साथ नहीं बंद हुए लेकिन इस बार यूरिया के साथ अमोनिया प्लांट भी बंद हो गया था इसे यहां के जानकार लोग घोर लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं ।पता चला है कि स्थानीय प्रबंधन घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है।इस संबंध में कितने का उत्पादन का नुकसान हुई इसकी अधिकृत जानकारी लेने के लिए यहां के जनसंपर्क अधिकारी से टेलिफोनिक संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल नहीं उठा ।और कोई जिम्मेदार अधिकारी बताने के लिए तैयार नहीं हुआ लेकिन सूत्रों का दावा है कि लगभग 15 करोड़ की क्षति हुई है जो एक गंभीर मामला है ।
गुरुवार, 28 मार्च 2024
Home
/
प्रदेश
/
इफको फूलपुर प्लांट इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही से ठप, कोई कार्यवाही नही, 15करोड़ रुपए की उत्पादन क्षति
इफको फूलपुर प्लांट इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही से ठप, कोई कार्यवाही नही, 15करोड़ रुपए की उत्पादन क्षति
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments