प्रयागराज। भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिह के लिए आज का दिन खुशी लेकर आया पूर्वांचल का बाहुबली माफिया डान धनंजय को आज एमपी एमएलए कोर्ट के महान न्यायधीश शरद त्रिपाठी की कोर्ट ने पूर्वांचल के बाहुबली डान धनंजय सिह को कडी सजा सुना दिया अब यह बाहुबली लोकसभा य विधानसभा चुनाव नही लड सकेगा फिलहाल कोर्ट परिसर
मे एक प्लाटून पीएसी कोभी दीवानी परिसर की सुरक्षा को लेकर लगाया गया,जौनपुर पुलिस ने नौ एसओ, 4 इंस्पेक्टर, 28 सब इंस्पेक्टर, 65 कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल को सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया,एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा मंगलवार को एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंगल के अपहरण, धमकी व रंगदारी के कल ही इस मामले में दोषी करार दिया था आज उनकी सजा पर बहस के बाद माननीय न्यायालय ने 7 साल की सज़ा सुनाई 50 हजार जुर्माना भी लगाया बडी संख्या मे धनंजय समर्थक मौजूद रहे ।
कभी सत्ता मे हनक एवम ग्रहमंत्रालय की केटेगरी सुरक्षा कचव मे चलता रहा माफिया खुट्टहन कांड ब्लाक चुनाव मे फायरिग बलवा बर्चस्व को लेकर प्रतापगढ़ के सांसद रहे कुछ हरिवंश सिह से टकराव के बाद सुरक्षा हाईकोर्ट ने वापिस लिया था विवादो मे मा तत्कालीन ग्रहमंत्री मंत्रालय भी घेरे मे था कि इतने बडे माफिया को हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी कैसे किसने दिया यह मामला सुर्खियों मे था फिलहाल भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिह के आगमन के बाद कल ही कोर्ट ने सुनवाई किया अब लोकसभा चुनाव लडने का मामला सजा के बाद खत्म हुआ
भाजपा मे हर्ष कि धनंजय को जेल अब नही मिलेगी बेल भाजपा की चलेगी रेल देखना है कि धनंजय की अगली रणनीति क्या होगी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments