● गोवंश सुपुर्दगी अभियान को सफल बनाने वालो के प्रयासों को डीएम ने सराहा, दी बधाई
● निराश्रित गोवंशों को आश्रय स्थलों में मिलेगा आशियाना
लखीमपुर खीरी 13 मार्च। खीरी जिले में सहभागिता योजना के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में
राजस्व विभाग ने सभी उप जिलाधिकारी के अगुवाई में, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) और विकास खंडों पर बीडीओ के नेतृत्व में चलाए अभियान के तहत अबतक 6800 गोवंश सुपुर्दगी में दिए गए।
निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी के लिए जिले में चलाए गए अभियान को सफल बनाने के लिए
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी को प्रयास के लिए हार्दिक बधाई दी। अबतक अभियान मे सभी ने मिलकर कुल 6800 गौवंश सुपुर्दगी मे देकर परिवारों को जोड़ा है। अब गौशालाओं मे पर्याप्त जगह है, कल से जितने निराश्रित गौवंश बाहर हैं, उन्हें गौशालाओं मे भेजनें का विशेष अभियान चलेगा। अगले 10 दिन बाद एक भी निराश्रित गौवंश बाहर न रहे ये सुनिश्चित करना है। डीएम ने बताया कि प्रशस्ति पत्र प्रदान करने और सबसे अच्छा करने वाले लोगो को डीएम आवास पर आमंत्रित करने का कार्यक्रम शीघ्र होगा।
बताते चलें कि उप जिलाधिकारियो ने अपने क्षेत्र अंतर्गत लेखपालों के जरिए गोवंश सुपुर्दगी अभियान चलाया। तहसील लखीमपुर में 413 गोवंश, धौरहरा 410, पलिया 204, गोला 816, मोहम्मदी 285, निघासन 316 मितौली में 290 गोवंश की सुपुर्द की कराई। वही विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में को गोवंश सुपुर्दगी अभियान चलाया गया। रमियाबेहड 201, पलिया 176, मोहम्मदी 199, लखीमपुर 215, नकहा 228, धौरहरा 205, फूलबेहड 186, ईसानगर 234, बॉकेगंज 251, पसगवॉ 254, मितौली 289, बेहजम 187, निघासन 327, बिजुआ 217, गोला कुंभी में 257 गोवंश की सुपुर्दगी कराई गई।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलेभर में शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व एवं अगुवाई में निराश्रित गोवंशो को पकड़ने और निकटवर्ती गो आश्रय स्थल में भेजने के लिए अभियान चलेगा। जिले में अगले 10 दिनों में सड़कों पर मिलने वाले निराश्रित गोवंशों को कैटल कैचर के जरिए पकड़कर गो आश्रय स्थलों में न केवल भिजवाया जाएगा वही यह सुनिश्चित किया जाएगा की सड़कों पर निराश्रित गोवंश ना रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments