प्रयागराज मे गंगापार मे शास्त्री पुल पार करते ही पुरानी झूंसी 54 फिट हनुमान जी की मूर्ती के बगल से माघमेला क्षेत्र मे जाने वाले रास्ते की ओर जब गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालू आ रहे थे तब भी प्रतिदिन इस मांस की दुकान से लगातार बिक रही थी मुर्गे की बिरयानी और मांस,गंगापार क्षेत्र से श्रद्धालुओं के लिए माघमेले मे जाने वाले 2 रास्ते हैँ,एक रास्ते पर तो पुलिस का सख्त पहरा था लेकिन पुरानी झूंसी ढलान से नीचे 54 फिट हनुमान जी वाले रास्ते पर गश्त के अलावा पुलिस का कोई पहरा नहीं है और इस रास्ते पर प्रतिदिन बिक रहा है मांस और मच्छी, ये क्षेत्र माघमेला क्षेत्र से 200 मीटर की ही दूरी पर ही है लेकिन इस ओर प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इस मांस की दुकान को बंद कराने के लिए ध्यान ही नहीं दिया,अब देखना ये है की महाकुम्भ 2025 से पहले प्रशासनिक अधिकारी ऐसी मांस मच्छी की दुकानों पर प्रतिबन्ध लगाते हैँ या फिर तब भी श्रद्धालुओं को पहले इन दुकानों के दर्शन करने पड़ेंगे फिर गंगा जी तक पहुंचेंगे स्नान करने के लिए
बुधवार, 6 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
माघमेला क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर खुली रहीं मांस मच्छी की दुकान,स्नान करने आये श्रद्धालुओं के सामने बिकता रहा मांस
माघमेला क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर खुली रहीं मांस मच्छी की दुकान,स्नान करने आये श्रद्धालुओं के सामने बिकता रहा मांस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments