राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी कच्छवाहा का 90 साल की उम्र में मंगलवार शाम को लालसागर स्तिथ निवास स्थान पर निधन हो गया. विमल देवी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. आज शाम को तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर घर पर जांच के लिए पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आत्मीय रिश्ता था. जब भी जोधपुर आते तो अपनी बड़ी बहन से मिलकर आशीर्वाद लेकर जाते थे. वहीं पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी बहन की निधन को लेकर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरी बहन की कमी कभी न थीं. परिवार से जुड़े राजवीर कच्छवाहा ने बताया कि विमला देवी का निधन आज मंगलवार शाम को हो गया. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे उनके निवास स्थान से माली समाज के रामबाग महामंदिर स्थित स्वर्ग आश्रम जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचेंगे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. गौरतलब हैं कि बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के चार बेटे और एक बेटी थीं. विमला देवी सबसे बड़ी बेटी थीं और उनके बाद कंवरसैन गहलोत, अग्रसेन गहलोत, अशोक गहलोत और विक्रम सिंह गहलोत हैं. बता दें कि विमला देवी के दो बेटे हैं, रणवीर सिंह कच्छवाहा और जसवंत सिंह कच्छवाहा.
बुधवार, 6 मार्च 2024
पूर्व मुख्यमंत्री की बड़ी बहन का निधन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments