● सुबह-सुबह देश-प्रदेश की बड़ी ख़बरें
18- मार्च - सोमवार
*1* चुनाव की घोषणा के बाद आंध्र में गरजे पीएम मोदी, कहा- तीसरे कार्यकाल में लेंगे बड़े फैसले
*2* मोदी ने कहा- कांग्रेस गठबंधन को इस्तेमाल करके फेंक देती है, इसलिए INDI गठबंधन बना; हमारे सहयोगी लगातार बढ़ रहे हैं, एनडीए की ताकत बढ़ रही है.
*3* 'नई सरकार के पहले 100 दिनों के लिए रोडमैप और 5 साल की कार्ययोजना बनाएं', कैबिनेट मंत्रियों को पीएम मोदी का निर्देश.
*4* राहुल बोले- राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी-सीबीआई में है, मोदी अभिनेताओं की तरह मुखौटे पहनते हैं, वे मुझसे डरते हैं; उनका सीना 56 इंच का नहीं है
*5* 'मशीन पर नजर रखें, वोट कहां जा रहा है...', न्याय यात्रा के समापन पर उठा चुनावी बांड और ईवीएम का मुद्दा
*6* टिकैत ने दिया नया लक्ष्य: किसान अपनी इच्छानुसार वोट करें, लेकिन नोटा न दबाएं; बताया कि आगे कैसे विरोध करना है
*7* 'हिंसा के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई', गुजरात यूनिवर्सिटी घटना पर विदेश मंत्रालय ने कहा
*8* करोड़ों के चंदे पर टीएमसी और जेडीयू ने झाड़ा पल्ला, कहा- पता नहीं किसने दिया इलेक्टोरल बॉन्ड
*9* भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी लेंगे हिस्सा; पीएम मोदी कर सकते हैं दौरा
*10* होली से पहले गर्मी दिखाएगी अपना मिजाज, 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट.
*11* स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी, फाइनल में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।
.
*सोमवार, 18 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*
🔸रूस में कायम रहेगी पुतिन की सरकार, करीब 88% वोटों के साथ जीता राष्ट्रपति चुनाव
🔸'चुनाव के बाद NDA के तीसरे कार्यकाल में देश कई और बड़े फैसले लेगा', आंध्र प्रदेश में गरजे पीएम मोदी
🔸चुनाव आयोग ने जारी किया इलेक्टोरल बॉण्ड से जुड़ा नया डेटा, SC ने दिया था आदेश
🔸'5 साल का रोडमैप और 100 दिन का एक्शन प्लान कैबिनेट सचिवालय को भेजें सभी मंत्री', पीएम मोदी का स्पष्ट निर्देश
🔸अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख में फेरबदल, अब 2 जून को आएंगे नतीजे
🔸भाजपा केवल शोर मचाती है, उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं: राहुल गांधी
🔸बाज नहीं आ रहा चीन, PM के दौरे के बाद जताया अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक
🔸India Maldives: मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी प्रक्रिया जारी, 10 अप्रैल तक जवानों का दूसरा ग्रुप लौटेगा स्वदेश
🔸हाइजेक शिप से बचाए गए नागरिक तो बुल्गारिया ने कहा थैंक्स, जयशंकर बोले- दोस्त इसी के लिए होते हैं
🔸हिंद महासागर में भारतीय नौसेना के शौर्य को देख चीन बेचैन, जिनपिंग के दिल पर लोट रहा सांप
🔸'वोट डालने के बाद चेक जरूर करना', ECI की सफाई के बावजूद विपक्ष ने EVM को बताया 'चोर'
🔸 *चीन नहीं भारत ही बनेगा अगली महाशक्ति, अमेरिका ने भी कर दिया दावा*
🔸नगालैंड में लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी:अलग राज्य की मांग को लेकर एक हफ्ते से बंद जारी; जरूरी सामान की कालाबाजारी शुरू
🔹 *WPL Final: RCB ने खत्म किया 16 साल का सूखा, DC को 8 विकेट से हराकर WPL 2024 का खिताब जीता*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments