प्रयागराज। 18 रमजान को जनसेनगंज निवासी मोहम्मद फैसल के बेटे मोहम्मद नोमान ने पहल रोज़ा मुकम्मल किया जिसकी उम्र 11 वर्ष है दोस्त रिश्तेदारों ने घरों में जाकर बच्चों को मुबारकबाद दी बधाई दी और मिठाई दिया छोटे रोजेदार को घर वालों ने खजूर खिलाकर रोजा खुलवाया।मोहम्मद नोमान की वाल्दा शबाना परवीन ने घर आए मेहमानों का खैर मकदम किया।
मोहम्मद कौसर सिद्दीकी, इरशाद उल्ला, इराहन सिद्दीकी, आसिफ, मोहम्मद शानू , मोहम्मद कमर, मेराज अली, चंद, मोहम्मद दानिश , मोहम्मद शहजाद, राजू खान, आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments